PM मोदी से लेकर पुतिन, बाइडेन तक...जानें किसकी कितनी सैलरी
Business News Jun 20 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:twitter
Hindi
1.
World Population Review के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी सऊदी अरब के किंग को दी जाती है। उनकी सैलरी 9.6 अरब डॉलर है।
Image credits: X- Freepik
Hindi
2.
दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने के मामले में UAE के हेड ऑफ स्टेट दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें सालाना 4.61 अरब डॉलर मिलते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
3.
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों में तीसरे नंबर पर कुवैत है। जहां के हेड ऑफ स्टेट को सालाना 16.5 करोड़ डॉलर दिए जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
4.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मोनाको के राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्हें सालाना 5.2 करोड़ डॉलर की सैलरी मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
5.
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों में 5वां नंबर नॉर्वे (3.3 Cr डॉलर), स्वीडन (1.6 Cr डॉलर), डेनमार्क (1.1 करोड़ डॉलर),नीदरलैंड (60 लाख डॉलर), जापान (30 लाख डॉलर) है।
Image credits: Freepik
Hindi
6.
यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड में हेड ऑफ स्टेट का नंबर इसके बाद आता है, उन्हें 507 हजार डॉलर सैलरी सालाना मिलती है। इसके बाद आयरलैंड के हेड ऑफ स्टेट की सैलरी 401 हजार डॉलर है।
Image credits: freepik
Hindi
7.
दुनिया में सबसे शक्तिशाली हेड ऑफ स्टेट माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सालाना सैलरी 400 हजार डॉलर है।
Image credits: twitter
Hindi
8.
अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया (378 हजार डॉलर), स्पेन (304 हजार डॉलर), कनाडा (290 हजार डॉलर), इटली (275 हजार डॉलर), जर्मनी (268 हजार डॉलर) का नंबर आता है।
Image credits: Pexels
Hindi
9.
साउथ कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष की सैलरी (211 हजार डॉलर), तुर्की (197 हजार डॉलर), फ्रांस (194 हजार डॉलर), चेक (149 हजार डॉलर),फिनलैंड (141 हजार डॉलर), ब्राजील (102 हजार डॉलर) है।
Image credits: Getty
Hindi
10.
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री की सालाना सैलरी 84 हजार डॉलर है। पाकिस्तानी पीएम को सालाना 65 हजार डॉलर और चीनी राष्ट्रपति को 22 हजार डॉलर सैलरी मिलती है।