Hindi

अब 3 घंटे में सैटल होगा कैशलेस क्लेम, आनाकानी पर बीमा कंपनी भरेगी पैसा

Hindi

डिस्चार्ज रिक्वेस्ट के 3 घंटे के अंदर होगा कैशलेस क्लेम सैटलमेंट

हेल्थ इंश्योरेंस में कैशलेस क्लेम के लिए पहले काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था, लेकिन अब अस्पताल से डिस्चार्ज रिक्वेस्ट की रसीद मिलने के 3 घंटे के अंदर इसे निपटाना जरूरी होगा।

Image credits: Getty
Hindi

3 घंटे से ज्यादा समय लगाने पर बीमा कंपनी भरेगी एक्स्ट्रा चार्ज

अगर कोई इंश्योरेंस कंपनी कैशलेस क्लेम निपटाने में 3 घंटे से ज्यादा देर लगाती है तो ऐसे में अस्पताल द्वारा लिया गया कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज बीमा कंपनी को अपने फंड से देना होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

IRDAI ने कैशलेस भुगतान को लेकर सख्त किए नियम

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने कैशलेस भुगतान को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया है। IRDAI की ओर से जारी एक सर्कुलर में इसको लेकर साफ दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इलाज के दौरान मौत पर फौरन शुरू करनी होगी क्लेम प्रॉसेस

IRDAI ने साफ सर्कुलर में कहा है कि अगर इलाज के दौरान किसी बीमाधारक की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में कंपनी को क्लेम के भुगतान की प्रॉसेस फौरन शुरू करनी होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

इमरजेंसी केस में 1 घंटे के भीतर लेना होगा कैशलेस पर फैसला

सर्कुलर में IRDAI ने कहा है- बीमाधारक अपना भुगतान 100 प्रतिशत कैशलेस के रूप में करा सकता है। वहीं, इमरजेंसी केसेस में रिक्वेस्ट मिलने के 1 घंटे के भीतर कैशलेस पर फैसला लेना होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

बीमा कंपनियां हॉस्पिटल में ही बनाएं डेस्क

IRDAI ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि कैशलेस क्लेम पर 31 जुलाई 2024 तक सारी चीजें पूरी करें। लोगों की सुविधा के लिए बीमा कंपनियां हास्पिटल में ही एक डेस्क बनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

हर उम्र के हिसाब से पॉलिसी बनाएं बीमा कंपनियां

IRDAI ने कहा है कि बीमा कंपनियां हर उम्र के हिसाब से पॉलिसी बनाएं। साथ ही अगर पॉलिसी धारक बीमा अवधि के दौरान पॉलिसी कैंसिल करता है तो उसे प्रीमियम का रिफंड भी दिया जाए।

Image credits: Freepik

योगा बिजनेस से अरबों कमा रहे भारतीय, आप भी घर बैठे कर सकते हैं कमाई

बाजार में सुस्ती फिर भी उड़ रहे ये 10 शेयर, एक तो 9% से ज्यादा उछला

शहर बदलकर पाएं 8 लाख रुपए, जबरदस्त ऑफर दे रही ये कंपनी

कमाई में नंबर-1 हैं विराट कोहली, शाहरुख-सलमान से भी महंगे सेलिब्रिटी