Hindi

शहर बदलकर पाएं 8 लाख रुपए, जबरदस्त ऑफर दे रही ये कंपनी

Hindi

शहर बदलने पर 8 लाख रुपए का ऑफर

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) अपने कर्मचारियों को शहर बदलने के लिए 8 लाख रुपए तक ऑफर कर रही है। यह ऑफर कुछ कर्मचारियों के लिए ही है।

Image credits: freepik
Hindi

Infosys में किन कर्मचारियों को ऑफर

इंफोसिस के बैंड-2 या उससे ऊपर वाले कर्मचारियों के लिए यह ऑफर है। देशभर में कंपनी के किसी डेवलपमेंट सेंटर के वे कर्मचारी इसका फायदा उठा सकते हैं, जो प्रोजेक्ट डिलीवरी देख रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

किस शहर जाना होगा

अगर कोई कर्मचारी इंफोसिस के इस ऑफर का लाभ उठाता है तो उसे कर्नाटक के हुबली सिटी में शिफ्ट होना पड़ेगा। इसके लिए कंपनी 8 लाख रुपए तक देगी।

Image credits: Freepik
Hindi

इंफोसिस का प्लान क्या है

इंफोसिस बड़े शहरों की बजाय छोटे शहरों को हब बनाने का प्लान बना रही है। इंदौर, नवी मुंबई, नागपुर, कोयम्बटूर, हुबली जैसे कई टिअर-2 सिटीज में ऑफिस खोले गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कर्मचारियों को कितना फायदा

इंफोसिस ट्रांसफर पॉलिसी के मुताबिक, बैंड-3 या उससे नीचे वाले कर्मचारियों को शिफ्ट होने पर 25,000 रुपए रिलोकेशन अलाउंस और बाद में 2 साल तक हर 6 महीने पर 25-25 हजार रुपए मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

टिअर-3 कर्मचारियों को क्या लाभ

इंफोसिस की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार, टिअर-3 या उससे नीचे के कर्मचारियों को शिफ्ट होने पर 2 साल में 1.25 लाख रुपए मिलेंगे। ऊपरी बैंड वालों के लिए यह अमाउंट 8 लाख रुपए तक है।

Image credits: freepik
Hindi

इंफोसिस में कितने कर्मचारी

30 जून, 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इंफोसिस में 3,35,186 कर्मचारी हैं। इस कंपनी की स्थापना 1981 में की गई थी। घरेलू बाजार में टाटा ग्रुप और टीसीएस इससे आगे है।

Image credits: Wikipedia

कमाई में नंबर-1 हैं विराट कोहली, शाहरुख-सलमान से भी महंगे सेलिब्रिटी

Gold Price Today : यूपी से लेकर एमपी तक...जानिए आज सोने का भाव

जरा सी चूक..न घर के रहेंगे न घाट के, जानें क्यों NSE ने दी चेतावनी

पीएम किसान सम्मान का पैसा नहीं मिला तो न लें टेंशन, तुरंत करें ये काम