Hindi

जरा सी चूक..न घर के रहेंगे न घाट के, जानें क्यों NSE ने दी चेतावनी

Hindi

स्टॉक मार्केट में फर्जीवाड़ा रोकने NSE का अलर्ट

शेयर बाजार में पैसा कमाने के लालच में कई बार बड़ी चपत लग जाती है। स्टॉक मार्केट में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है।

Image credits: freepik
Hindi

NSE ने इंस्टाग्राम-टेलीग्राम चैनलों से सावधान रहने को कहा

NSE ने स्टॉक इनवेस्टर्स से कुछ टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनल को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। NSE ने साफ कहा है कि निवेशक इन चैनलों की सलाह के आधार पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें।

Image credits: freepik
Hindi

डिब्बा ट्रेडिंग प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों से भी बचने की सलाह

इसके अलावा NSE ने निवेशकों को डिब्बा ट्रेडिंग प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों को लेकर भी सचेत किया है।

Image credits: freepik
Hindi

NSE ने कुछ चैनलों को लेकर जारी की वॉर्निंग

NSE ने इंस्टाग्राम पर bse_nse_latest और टेलीग्राम पर भारत टार्डिंग यात्रा को लेकर वार्निंग जारी की है। ये चैनल ट्रेडिंग सलाह और ट्रेडिंग अकाउंट का मैनेजमेंट करने का ऑफर देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गारंटीड रिटर्न का झांसा देने वालों से रहें सावधान

NSE की ओर से साफ कहा गया है कि निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न का झांसा देने वाले शख्स या कंपनियों से सचेत रहने की जरूरत है।

Image credits: freepik
Hindi

अपने यूजर आईडी और पासवर्ड थर्ड पार्टी से न करें शेयर

इसके अलावा एनएसई ने कहा है कि निवेशक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड किसी भी अनजान शख्स या थर्ड पार्टी पर्सन से शेयर न करें, वरना इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

डिब्बा ट्रेडिंग सर्विस देने वाली कंपनियां कौन

NSE के मुताबिक, उसे आदित्य नाम के एक शख्स के बारे में पता चला, जो कि Bear & Bull और Easy Trade जैसी कंपनियों से जुड़ा है। ये कंपनियां डिब्बा ट्रेडिंग सर्विस देती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

NSE की वेबसाइट पर देखें रजिस्टर्ड मेंबर की लिस्ट

NSE ने साफ कहा कि निवेशक www.nseindia.com/invest/find-a-stock-broker पर जाकर रजिस्टर्ड मेंबर की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

Image Credits: freepik