Business News

शेयर है या सोना, आखिर क्यों ताबड़तोड़ भाग रहा ये डिफेंस Stock

Image credits: Getty

6.50% से ज्यादा उछला HAL का शेयर

डिफेंस सेक्‍टर की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) में अच्छी खासी तेजी है। शेयर फिलहाल 6.50% उछाल के साथ 5527 पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik

आखिर क्या है HAL में तेजी की वजह

इस डिफेंस स्टॉक में तेजी की सबसे बड़ी वजह रक्षा मंत्रालय से मिलने वाला एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, सरकार से HAL को 45 हजार करोड़ रुपए का टेंडर मिला है।

Image credits: freepik

HAL के शेयर में देखी जा रही बंपर खरीदारी

इसका असर मंगलवार 18 जून को कंपनी के शेयर पर भी साफ दिख रहा है। HAL के शेयर में बंपर खरीदारी देखने को मिल रही है।

Image credits: Getty

156 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए मिला टेंडर

मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाना चाहती है। इसके चलते 156 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स को टेंडर दिया गया है।

Image credits: freepik

इन हेलिकॉप्टर में 90 थलसेना और 66 वायुसेना को मिलेंगे

इन हल्के लड़ाकू हेलिकाप्टरों में से 90 थलसेना और 66 हेलिकाप्टर वायुसेना को मिलेंगे। इसके साथ ही सरकार के मेक इन इंडिया कैम्पेन को मजबूती मिलेगी।

Image credits: Getty

1 महीने में 14 प्रतिशत उछला HAL का शेयर

HAL के शेयर में पिछले 5 दिनों में 11 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है। वहीं पिछले एक महीने में शेयर 14% से ज्यादा उछल चुका है।

Image credits: freepik

6 महीने में HAL के शेयर ने दिया 94 प्रतिशत का रिटर्न

वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो HAL के शेयर में 94 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

Image credits: freepik