ध्यान दें ! बड़ा कदम उठाने जा रही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी
Business News Jun 18 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
LIC बेचेगी अपनी प्रॉपर्टी
सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC कई मेट्रो सिटी में प्रॉपर्टी बेचकर 50-60 हजार करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई शहरों में प्लॉट, कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचेगी।
Image credits: Getty
Hindi
कहां-कहां बेचेगी प्रॉपर्टी
देश में डिफेंस-रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन LIC के पास है। कई शहरों में प्राइम लोकेशन पर उसके प्लॉट और कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। एलआईसी की एसेट्स 51 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
किन मेट्रो सिटीज में LIC की प्रॉपर्टी
LIC की दिल्ली कनॉट प्लेस में जीवन भारती, कोलकाता के चितरंजन एवेन्यू में बिल्डिंग और मुंबई में बिल्डिंग्स है। उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन मसूरी के मॉल रोड पर भी प्रॉपर्टी है।
Image credits: Twitter
Hindi
LIC क्यों बेच रही संपत्ति
वित्त वर्ष 2024 में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 40,676 करोड़ रुपए है, जो पिछले फाइनेंशियल में 36,397 करोड़ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रॉपर्टी बेचने से मुनाफा बढ़ सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
संपत्ति बेचने के बाद एलआईसी का प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिक्री के बाद कंपनी नए मालिक को LIC की प्रॉपर्टी को रिडेवलप करने, नए सिरे से डिजाइन करने और इस्तेमाल की अनुमति दी जा सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
LIC बना सकती है नई कंपनी
रिपोर्ट्स के अनुसार, एलआईसी अपने रियल एस्टेट एसेट्स को होल्ड कर और मॉनीटाइजेशन मैनेज करने के लिए एक नई कंपनी बना सकती है। संपत्ति बेचने LIC एक्ट में कुछ संशोधन करने होंगे
Image credits: freepik
Hindi
पहले भी प्रॉपर्टी बेचने की कोशिश
LIC पहले भी प्रॉपर्टी बेचने की कोशिश कर चुकी है लेकिन कानूनी विवादों की वजह से योजना आगे नहीं बढ़ पाई है। एलआईसी की कई बिल्डिंग्स कानूनी मामलों में फंसी है।
Image credits: Getty
Hindi
निजी कंपनियों से टक्कर
एलआईसी ऐसे समय रियल एसेट मॉनीटाइजेशन का प्रयास कर रही है, जब वह मार्केट शेयर बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। वित्त वर्ष 2024 में उसकी प्रीमियम इनकम बढ़कर 4.75 ट्रिलियन रही है।