18 जून को शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 77,326 के लेवल पर पहुंचा। अभी 77,150 पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 23,573 का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। फिलहाल 50 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 23,550 पर बना हुआ है।
आज बैंक निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल जारी है। 50,194.35 पर इसकी ओपनिंग हुई, जबकि 50,204.75 तक का लेवल छुआ। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 स्टॉक्स में तेजी है, 2 में गिरावट।
शेयर मार्केट में मंगलवार को मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। यह पहली बार 55,400 से भी ज्यादा आगे निकल गया है। मिडकैप स्टॉक्स का बुल रन बरकरार है।
सोमवार को अमेरिकी बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। डॉओ जोन्स 0.49 परसेंट की तेजी के साथ 38,778 पर क्लोज हुआ। S&P भी 0.77 फीसदी चढ़कर 5,473 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली चल रही है। जबकि निफ्टी 50 के 40 स्टॉक्स में खरीदारी और 10 में बिकवाली है।
अभी ज्यादातर सेक्टर काफी मजबूती के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं। IT में 0.83 फीसदी की तेजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.65 परसेंट और मेटल 0.59% की उछाल है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।