तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद मंगलवार 18 जून को शेयर बाजार खुलेगा। मार्केट खुलते ही चुनिंदा बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है।
बैंकिग शेयरों में इसलिए भी तेजी देखी जा सकती है, क्योंकि इन्वेस्टमेंट ग्रुप CLSA की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय बैंकों के मुनाफे में अच्छी ग्रोथ हो रही है।
CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक निजी सेक्टर की तुलना में सरकारी क्षेत्र के बैंकों की सेहत में ज्यादा सुधार हुआ है। बैंकों की बैलेंस शीट काफी मजबूत है और मुनाफा 4 गुना तक बढ़ गया है।
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों का NPA भी काफी घटा है, जिससे एसेट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है।
CLSA की इस रिपोर्ट का सीधा असर मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर, खासकर सरकारी बैंक के शेयरों पर दिख सकता है।
बैंकिंग सेक्टर को लेकर आई पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते जिन सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आ सकती है, उनमें SBI, PNB, UCO bank, bank of baroda, Canara bank के शेयर हैं।
CBI, BOI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कर्नाटक बैंक में भी तेजी दिख सकती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। इन्वेस्टमेंट से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें)