Business News

1 साल में ही मुनाफे से भर जाएगी झोली, 4 स्‍टॉक्‍स कराएंगे बंपर कमाई !

Image credits: Freepik

1. ONGC

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 1 साल से ज्यादा के लिए ओएनजीसी (ONGC) को लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इस शेयर का टारगेट 340 रुपए दिया है।

Image credits: Facebook

ONGC Share Price

शुक्रवार, 14 जून, 2024 को शेयर का दाम 275 रुपए पर था। इस हिसाब से आने वाले एक साल में इस शेयर से 24 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty

2. ITC

आईटीसी (ITC) को ब्रोकरेज हाउस ने एक साल के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 515 रुपए तय किया है।

Image credits: Wikipedia

ITC Share Price

शुक्रवार, 14 जून 2024 को आईटीसी शेयर का भाव 431 रुपए था, जो आने वाले एक साल में निवेशकों को 19 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Getty

3. HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को मोतीलाल ओसवाल ने 1 साल से ज्यादा के लिए अच्छा शेयर बताया है। इस स्टॉक का टारगेट 1,950 रुपए तय किया है।

Image credits: Getty

HDFC Bank Share Price

शुक्रवार, 14 जून 2024 को एचडीएफसी शेयर का भाव 1,595 रुपए था। इसका मतलब आने वाले 12 महीनों में इस शेयर से 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik

4. L&T

एलएंडटी (L&T) शेयर को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 1 साल से ज्यादा समय के लिए पोर्टफोलियो के लिए अच्छा फंडामेंटल पिक बताया है। इसका टारगेट 4,400 रुपए दिया है।

Image credits: X Twitter

L&T Share Price

एलएंडटी के शेयर का भाव शुक्रवार 14 जून 2024 आखिरी कारोबारी दिन 3,681 रुपए था। आने वाले 1 साल में इस शेयर से 20 परसेंट रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: X Twitter

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik