लेटेस्ट मर्सर्ज की 2024 की कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट (Mercer’s 2024 Cost of Living Report) में हांगकांग को दुनिया का सबसे महंगा शहर बताया है। टॉप 30 में भारत का कोई शहर नहीं है।
हांगकांग में किसी अच्छी जगह 1 बेडरूम का अपार्टमेंट लेने का खर्चा 20,000 से 35,000 HKD (हांगकांग डॉलर) है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब सवा 2 लाख से लेकर पौने 4 लाख रुपए है।
हांगकांग शहर के बीचों-बीच 3BHK का किराया करीब 5 लाख रुपए है। अच्छा अपार्टमेंट लेने पर करीब 9 लाख रुपए महीने देने पड़ते हैं। शहर से बाहर 3 बीएचके का रेंट 3 लाख से 6 लाख रुपए तक है।
हांगकांग में घर लेने के बाद बिजली-पानी जैसी सुविधाओं का खर्च अलग से 20 हजार से 28 हजार रुपए तक का है। इंटरनेट का मंथली खर्च 2,200 रुपए से लेकर 5,500 रुपए तक है।
हांगकांग में एक लीटर दूध की कीमत 25 से 30 HKD यानी 270-320 रुपए है। जबकि ब्रांडेड जीन्स पैंट लेने के लिए 5,300 रुपए से लेकर 10,500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हांगकांग में हेयरकट यानी बाल कटवाने के लिए 1,700 रुपए से लेकर 5,200 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है।
हांगकांग में अगल थोड़ी सी सर्दी-खांसी हो जाए और आप डॉक्टर के पास न जाकर मेडिकल स्टोर से दवाएं लेते हैं तो उसका खर्च 600 रुपए से लेकर 1,200 रुपए तक आ सकता है।
हांगकांग में घर में काम करने के लिए फुल टाइम बाई चाहिए तो महीने का 50 हजार रुपए तक देने पड़ते हैं। यह सरकार से तय न्यूनतम सैलरी है। 1 घंटे का 700 रुपए से 1,500 रु. देने पड़ते हैं।