Business News

320 रुपए लीटर दूध, 5 हजार में कटते हैं बाल, इतना महंगा है ये शहर

Image credits: Freepik@TravelScape

सबसे महंगा शहर कौन सा है

लेटेस्ट मर्सर्ज की 2024 की कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट (Mercer’s 2024 Cost of Living Report) में हांगकांग को दुनिया का सबसे महंगा शहर बताया है। टॉप 30 में भारत का कोई शहर नहीं है।

Image credits: Freepik@TravelScape

हांगकांग में रहने का खर्च

हांगकांग में किसी अच्छी जगह 1 बेडरूम का अपार्टमेंट लेने का खर्चा 20,000 से 35,000 HKD (हांगकांग डॉलर) है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब सवा 2 लाख से लेकर पौने 4 लाख रुपए है।

Image credits: Freepik@TravelScape

5 लाख से लेकर 9 लाख तक अपार्टमेंट

हांगकांग शहर के बीचों-बीच 3BHK का किराया करीब 5 लाख रुपए है। अच्छा अपार्टमेंट लेने पर करीब 9 लाख रुपए महीने देने पड़ते हैं। शहर से बाहर 3 बीएचके का रेंट 3 लाख से 6 लाख रुपए तक है।

Image credits: Freepik

घर में बिजली-पानी का खर्च

हांगकांग में घर लेने के बाद बिजली-पानी जैसी सुविधाओं का खर्च अलग से 20 हजार से 28 हजार रुपए तक का है। इंटरनेट का मंथली खर्च 2,200 रुपए से लेकर 5,500 रुपए तक है।

Image credits: Freepik@saranpol

एक लीटर दूध की कीमत

हांगकांग में एक लीटर दूध की कीमत 25 से 30 HKD यानी 270-320 रुपए है। जबकि ब्रांडेड जीन्स पैंट लेने के लिए 5,300 रुपए से लेकर 10,500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

Image credits: Freepik

हांगकांग में हेयरकट का कॉस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हांगकांग में हेयरकट यानी बाल कटवाने के लिए 1,700 रुपए से लेकर 5,200 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है।

Image credits: Freepik

हांगकांग में इलाज का खर्च

हांगकांग में अगल थोड़ी सी सर्दी-खांसी हो जाए और आप डॉक्टर के पास न जाकर मेडिकल स्टोर से दवाएं लेते हैं तो उसका खर्च 600 रुपए से लेकर 1,200 रुपए तक आ सकता है।

Image credits: freepik

हांगकांग में बाई की सैलरी

हांगकांग में घर में काम करने के लिए फुल टाइम बाई चाहिए तो महीने का 50 हजार रुपए तक देने पड़ते हैं। यह सरकार से तय न्यूनतम सैलरी है। 1 घंटे का 700 रुपए से 1,500 रु. देने पड़ते हैं।

Image credits: Freepik@nomadsoul1