Business News

50 पैसे से कम खर्च में मिलेंगे ₹10 लाख, ट्रेन सफर से पहले कर लें 1 काम

Image credits: freepik

रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस

रेल हादसों में मौत या घायल होने पर रेलवे बीमा देता है। ट्रैवल इंश्‍योरेंस का फायदा उन पैसेंजर्स को मिलता है, जो टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस लेते हैं, इसका प्रीमियम 45 पैसे है।

Image credits: Freepik

रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस का फायदा किसे

रेलवे बीमा का फायदा सिर्फ उन यात्रियों को मिलता है, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक किया है। टिकट काउंटर से टिकट लेने वालों और जनरल डिब्बे में सफर करने वालों को इसका लाभ नहीं मिलता है।

Image credits: Freepik

रेलवे बीमा किसे मिलता है

रेलवे सफर में इंश्योरेंस का लाभ ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले उठा सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह ऑप्शनल है। यह पैसेंजर पर निर्भर करता है, कि वह बीमार करवाना चाहता है या नहीं।

Image credits: freepik

रेलवे इंश्योरेंस से क्या फायदे

इंडियन रेलवे का ट्रैवल इंश्‍योरेंस करवाने पर सफर के दौरान ट्रेन हादसा हो जाता है तो पैसेंजर को जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है। घायल होने, मौत होने पर क्लेम मिलता है।

Image credits: Freepik

रेलवे बीमा का कितना कवर मिलता है

रेल हादसे में मौत होने पर फैमिली को 10 लाख रुपए का कवर मिलता है। वहीं, पूरी तरह विकलांग होने पर 10 लाख, कुछ अंग डैमेज होने पर 7.5 लाख, घायल को 2 लाख इलाज का खर्च मिलता है।

Image credits: Pexels

रेलवे का बीमा कैसे होता है

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान वेबसाइट और ऐप पर रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस का ऑप्शन आता है, जिसे आप चुन सकते हैं। इंश्योरेंस के लिए सिर्फ 45 पैसे लिए जाते हैं।

Image credits: Pexels

रेलवे बीमा के लिए क्या चाहिए

ट्रेन टिकट बुक करते वक्त इंश्‍योरेंस ऑप्‍शन सेलेक्ट करें। Email ID, मोबाइल नंबर पर लिंक आएगा, जिस पर जाकर Nominee Details भरें। इससे बीमा क्लेम में परेशानी नहीं होती है।

Image credits: irctc