Business News

Share Market : सरपट दौड़ रहे 5 पेनी स्टॉक्स, जमकर बरसा रहे पैसा

Image credits: freepik

1. Reliance Home Finance

इस स्टॉक्स में 1 हफ्ते में 27% बढ़े हैं। शुक्रवार को स्टॉक्स 4.27 रुपए पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक के दाम 46% से ज्यादा बढ़ चुका है। कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 97% है।

Image credits: freepik

2. Reliance Communications

रिलायंस कम्युनिकेशन्स के शेयरों ने 1 साल में 25% की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में स्टॉक्स 83% से ज्यादा बढ़ चुका है। शुक्रवार को इन शेयरों का भाव 2.04 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

3. ARC Finance

एआरसी फाइनेंस शेयर की कीमत शुक्रवार को 1.24 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। 1 महीने में कंपनी के स्टॉक्स में 33.3% की तेजी देखने को मिली है। एक हफ्ते में इस स्टॉक का भाव 28% तक बढ़ा है।

Image credits: Pexels

1 साल में 100% की तेजी

एआरसी फाइनेंस के स्टॉक्स ने एक साल में निवेशकों को 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस शेयर में पैसा लगाने वालों की बल्ल-बल्ले हो गई है।

Image credits: Pexels

4. Srestha Finvest

श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर का भाव शुक्रवार को 1.81 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हफ्तेभर में कंपनी के स्टॉक्स की कीमत 27% बढ़ा है। एक महीने में पेनी स्टॉक का दाम 53 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

Image credits: Freepik

5. Integra Essentia

शुक्रवार को Integra Essentia के स्टॉक्स 4.31 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में 27% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इन शेयरों का भाव 53% बढ़ा है।

Image credits: Freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty