Business News

अडानी से निखिल कामत तक...इन अरबपतियों को क्यों छोड़नी पड़ी पढ़ाई

Image credits: Our own

1. गौतम अडानी

एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) ने गुजरात यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया लेकिन डिग्री पूरी नहीं कर पाए। इसके बाद पिता के कारोबार से जुड़ गए।

Image credits: Our own

अडानी का कौन सा बिजनेस है

आज गौतम अडानी का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे वालों में है। अडानी ग्रुप में एनर्जी, पोर्ट-लॉजिस्टिक्‍स, गैस, माइनिंग, डिफेंस, एयरपोर्ट और एयरोस्‍पेस जैसी कई कंपनियां हैं।

Image credits: d

2. अजीम प्रेमजी

अमीरों की लिस्ट में शामिल अजीज प्रेमजी (Azim Premji) ने साल 1966 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे थे। उसी समय उनके पिता का निधन हो गया था।

Image credits: Getty

21 साल की उम्र में विप्रो चेयरपर्सन

पिता के निधन के बाद अजीज प्रेमजी को फैमिली बिजनेस संभालना पड़ा और महज 21 साल की उम्र में ही वह विप्रो को चेयरपर्सन बन गए। आज उनकी नेटवर्थ अरबों में हैं।

Image credits: Getty

3. निखिल कामत

ट्रेडिंग ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) का नाम देश के युवा अरबपतियों में है। कम लोग ही जानते हैं कि निखिल स्कूल ड्रॉप आउट हैं।

Image credits: X Twitter

निखिल कामत ने क्यों छोड़ी पढ़ाई

निखिल कामत काफी स्कूल बंक करते थे। उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। कम अटेंडेंस की वजह से जब उन्हें बोर्ड एग्जाम देने से रोका गया, तब उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया था।

Image credits: Instagram