इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कॉस्मेटिक्स का बड़ा कारोबार है। हर साल इजाफा हो रहा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा कॉस्मेटिक्स की बिक्री पूर्वी भारत में होती है
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में कॉस्मेटिक्स सबसे ज्यादा बिकता है। यही कारण है कि देश की सबसे पुरानी डिपार्टमेंटल स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप ने यहां सबसे बड़ा ब्यूटी स्टोर खोला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता में पिछले साल लिपस्टिक, नेल पॉलिश और आईलाइनर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को मिलाकर 18.6 करोड़ से भी ज्यादा खरीदारी हुई।
ग्लोबल कंज्यूमर रिसर्च फर्म कांतार रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश के टॉप 10 शहरों में लिपस्टिक, नेल पॉलिश और आईलाइनर समेत 186 मिलियन से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी भारत में देश में बिकने वाले कॉस्मेटिक्स का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा बिकता है। जबकि देश के 1/4 से भी कम घरों में पूर्वी भारत का हिस्सा है।
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोलकाता में ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर अवेयरनेस ज्यादा है। पूर्वी भारत के लोग फैशन में आगे हैं, जिससे वहां ब्यूटी स्टोर्स का बिजनेस अच्छा होता है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी भारत में महिलाएं सबसे ज्यादा सजती-संवरती यानी मेकअप करती हैं। यहां हर तरह के शेड्स, खासकर डार्क कलर की काफी ज्यादा डिमांड है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी भारत की महिलाएं सबसे ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदती है। इसी का नतीजा है कि कॉस्मेटिक कंपनियां पूर्वी भारत में अपने बड़े स्टोर खोलती हैं।