Hindi

कम ब्याज पर हाथोंहाथ मिलेगा Car Loan, नोट कर लें 5 टिप्स

Hindi

कार लोन कैसे मिलेगा

कार लोने लेने के लिए सबसे पहले बैंक में अप्लाई करें। बैंक के मांगे जरूरी दस्तावेज जमा करें। इनमें इनकम प्रूफ, CIBIL स्कोर जैसे डॉक्यूमेंट्स हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कार लोन लेने की क्राइटेरिया क्या है

कार लोन बैंक कम से कम उम्र को तय करते हैं। इसके लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। बैंक ये भी जानना चाहता है कि लोन लेने वाला सेल्फ-एम्प्लॉयड है या सैलरीड है।

Image credits: freepik
Hindi

कार लोन की मंजूरी

बैंक डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन बाद लोन की मंजूरी देते हैं। इसके बाद पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। लोन लेने से पहले बैंक के सभी नियम-शर्तों को ध्यान पूर्वक देखना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

कम ब्याज में कार लोन का टिप्स-1

कम ब्याज पर जल्दी कार लोन अप्रूवल के लिए अपने CIBIL स्कोर को 700 से ज्यादा रखें।

Image credits: freepik
Hindi

कम ब्याज में कार लोन का टिप्स-2

बैंक से आपने पिछले जो भी लोन लिए हैं, उसका सही समय पर भरा होना भी जरूर होता है। इससे लोन मिलने में आसानी हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कम ब्याज में कार लोन का टिप्स-3

कार लोन लेने के लिए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी रखें। इससे लोन पाने में आसानी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कम ब्याज में कार लोन का टिप्स-4

कार लोन समय पर पाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स समय पर जमा करें। डाउन पेमेंट करने के लिए पैसों का पहले ही इंतजाम कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

कम ब्याज में कार लोन का टिप्स-5

लोन की EMI समय पर भरने के लिए प्लान बनाएं। इससे लोन की इंस्टॉलमेंट देने में देरी नहीं होगी और आगे लोन मिलने में परेशानी नहीं आएगी।

Image Credits: freepik