कार लोने लेने के लिए सबसे पहले बैंक में अप्लाई करें। बैंक के मांगे जरूरी दस्तावेज जमा करें। इनमें इनकम प्रूफ, CIBIL स्कोर जैसे डॉक्यूमेंट्स हो सकते हैं।
कार लोन बैंक कम से कम उम्र को तय करते हैं। इसके लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। बैंक ये भी जानना चाहता है कि लोन लेने वाला सेल्फ-एम्प्लॉयड है या सैलरीड है।
बैंक डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन बाद लोन की मंजूरी देते हैं। इसके बाद पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। लोन लेने से पहले बैंक के सभी नियम-शर्तों को ध्यान पूर्वक देखना चाहिए।
कम ब्याज पर जल्दी कार लोन अप्रूवल के लिए अपने CIBIL स्कोर को 700 से ज्यादा रखें।
बैंक से आपने पिछले जो भी लोन लिए हैं, उसका सही समय पर भरा होना भी जरूर होता है। इससे लोन मिलने में आसानी हो जाती है।
कार लोन लेने के लिए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी रखें। इससे लोन पाने में आसानी होती है।
कार लोन समय पर पाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स समय पर जमा करें। डाउन पेमेंट करने के लिए पैसों का पहले ही इंतजाम कर लें।
लोन की EMI समय पर भरने के लिए प्लान बनाएं। इससे लोन की इंस्टॉलमेंट देने में देरी नहीं होगी और आगे लोन मिलने में परेशानी नहीं आएगी।