200 रुपए लीटर दूध पी रही पाकिस्तानी जनता, महंगाई ने निकाला तेल
Business News May 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
पाकिस्तान में महंगाई
पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। जनता को रोजमर्रा की चीजें काफी महंगी खरीदनी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। दूध की कीमतें भी आसमान पर हैं।
Image credits: FreePik
Hindi
10 रुपए बढ़े दूध के दाम
खराब आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान के कराची में कमिश्नर ने डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांग को मानते हुए दूध के दाम 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कराची में दूध की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में दुकानों में अब दूध को PKR 210 प्रति लीटर बिक रहा है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी आई है।
Image credits: social media
Hindi
दूध के दाम और बढ़ेंगे
कराची कमिश्नर के निर्देशों के अनुसार, दूध कीमत में PKR 10 प्रति लीटर बढ़ी हैं लेकिन पहले दूध दाम में संभावित PKR 50 प्रति लीटर इजाफा की अटकलें थी। यानी 50 रुपए और दाम बढ़ सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
50 रुपए तक महंगा हो सकता है दूध
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में डेयरी फार्मर्स के प्रेसिडेंट मुबाशेर कादिर अब्बासी ने आशंका जताई है कि कराची में जल्द ही प्रति लीटर दूध में 50 पीकेआर बढ़ सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
पाकिस्तान में दूध क्यों महंगा
अब्बासी ने बताया कि दूध प्रोडक्शन की ऊंची लागत, मवेशियों की बढ़ती कीमत और सरकारी लापरवाही के चलते दूध के दाम में अचानक से इजाफा हो गया है।
Image credits: Pexels
Hindi
पाकिस्तान में महंगाई दर
सेंसेटिव प्राइस इंडेक्स (SPI) ने पाकिस्तान में हर हफ्ते जारी होने वाली महंगाई दर के आंकलन में बताया कि 2 मई को खत्म हफ्ते में महंगाई दर 1 फीसदी तक नीचे आई है।