पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। जनता को रोजमर्रा की चीजें काफी महंगी खरीदनी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल, गैस के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। दूध की कीमतें भी आसमान पर हैं।
खराब आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान के कराची में कमिश्नर ने डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांग को मानते हुए दूध के दाम 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची में दुकानों में अब दूध को PKR 210 प्रति लीटर बिक रहा है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी आई है।
कराची कमिश्नर के निर्देशों के अनुसार, दूध कीमत में PKR 10 प्रति लीटर बढ़ी हैं लेकिन पहले दूध दाम में संभावित PKR 50 प्रति लीटर इजाफा की अटकलें थी। यानी 50 रुपए और दाम बढ़ सकते हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कराची में डेयरी फार्मर्स के प्रेसिडेंट मुबाशेर कादिर अब्बासी ने आशंका जताई है कि कराची में जल्द ही प्रति लीटर दूध में 50 पीकेआर बढ़ सकती है।
अब्बासी ने बताया कि दूध प्रोडक्शन की ऊंची लागत, मवेशियों की बढ़ती कीमत और सरकारी लापरवाही के चलते दूध के दाम में अचानक से इजाफा हो गया है।
सेंसेटिव प्राइस इंडेक्स (SPI) ने पाकिस्तान में हर हफ्ते जारी होने वाली महंगाई दर के आंकलन में बताया कि 2 मई को खत्म हफ्ते में महंगाई दर 1 फीसदी तक नीचे आई है।