Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर से की थी। अब उन्हें पुराने दिन याद आ रहे हैं।
नितिन कामत ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, आज जब भी टेलीमार्केटर्स के कॉल उन्हें आते हैं तो कॉल सेंटर वाले दिन याद आ जाते हैं, जब अमेरिका में लोगों को अनचाही कॉल करते थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नितिन कामत ने कहा कि आज अनचाहे मार्केटिंग कॉल्स की वजह से उनका फोन किसी काम का नहीं है, हर वक्त साइलेंट रखना पड़ता है, ये कर्मों का हिसाब है।
नितिन कामत ने कहा, 'मैंने 4 साल तक कॉल सेंटर में नौकरी की। तब अमेरिकी लोगों को अनचाही कॉल्स करता था। मुझे लगता है कि मुझे मेरे पुराने कर्मों का फल मिल रहा है।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 साल की उम्र से ही नितिन कामत के करियर की शुरुआत हो गई थी। 1990 दशक के आखिरी में कुछ हजार रुपयों से उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दिया था।
स्टॉक ट्रेडिंग वाले पैसे जुटाने के लिए नितिन कामत को कॉल सेंटर जाना पड़ता था या स्टॉल पर खड़े होना होता था। जिसके लिए उन्हें हर दिन 200 रुपए मिलते थे।
जब मंदी आई तब नितिन कामत को फुल टाइम जॉब कॉल सेंटर में करना पड़ा। जहां उन्हें देश के बाहर मार्केटिंग कॉल्स करने पड़ते थे। बाद में जिरोधा बनाया।