Zerodha वाले नितिन कामत को क्यों अचानक याद आए पुराने कर्म?
Business News May 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
कॉल सेंटर से शुरुआत
Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर से की थी। अब उन्हें पुराने दिन याद आ रहे हैं।
Image credits: Social media
Hindi
नितिन कामत ने क्या कहा
नितिन कामत ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, आज जब भी टेलीमार्केटर्स के कॉल उन्हें आते हैं तो कॉल सेंटर वाले दिन याद आ जाते हैं, जब अमेरिका में लोगों को अनचाही कॉल करते थे।
Image credits: Social media
Hindi
जो जैसा करता है, वैसा पाता है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नितिन कामत ने कहा कि आज अनचाहे मार्केटिंग कॉल्स की वजह से उनका फोन किसी काम का नहीं है, हर वक्त साइलेंट रखना पड़ता है, ये कर्मों का हिसाब है।
Image credits: Social media
Hindi
मुझे मेरे कर्मों का फल मिला
नितिन कामत ने कहा, 'मैंने 4 साल तक कॉल सेंटर में नौकरी की। तब अमेरिकी लोगों को अनचाही कॉल्स करता था। मुझे लगता है कि मुझे मेरे पुराने कर्मों का फल मिल रहा है।'
Image credits: google
Hindi
कम उम्र में करियर की शुरुआत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 साल की उम्र से ही नितिन कामत के करियर की शुरुआत हो गई थी। 1990 दशक के आखिरी में कुछ हजार रुपयों से उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दिया था।
Image credits: Social media
Hindi
कॉल सेंटर से पैसों का जुगाड़
स्टॉक ट्रेडिंग वाले पैसे जुटाने के लिए नितिन कामत को कॉल सेंटर जाना पड़ता था या स्टॉल पर खड़े होना होता था। जिसके लिए उन्हें हर दिन 200 रुपए मिलते थे।
Image credits: google
Hindi
मंदी में फुल टाइम जॉब
जब मंदी आई तब नितिन कामत को फुल टाइम जॉब कॉल सेंटर में करना पड़ा। जहां उन्हें देश के बाहर मार्केटिंग कॉल्स करने पड़ते थे। बाद में जिरोधा बनाया।