Patym की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी से बैन के बाद अब उसे NHAI ने एक और झटका दिया है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। NHAI ने सिर्फ 32 बैंकों से ही FASTag खरीदने को कहा है, जिसमें Paytm पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं है।
जो यूजर्स पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) यूज कर रहे थे, उन्हें अब नया फास्टैग खरीदना होगा, क्योंकि फास्टैग की सुविधा देने के लिए Paytm Payments Bank रजिस्टर्ड नहीं रह गया है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को FASTag खरीदने के लिए लिस्ट से हटा दिया गया है। यानी जिन यूजर्स के पास पेटीएम टैग हैं, उन्हें उसे सरेंडर कर रजिस्टर्ड बैंक से नए Fastag खरीदने होंगे।
हालांकि, Paytm Payments Bank का फास्टैग फिलहाल 29 फरवरी तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद ये काम नहीं करेगा, क्योंकि ट्रांजेक्शन पर बैन लग जाएगा।
FASTags के लिए रजिस्टर्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, BOB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है।
फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंड्सइंड बैंक, J&K बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक भी है।
PNB, सारस्वत बैंक , साउथ इंडियन बैंक, SBI, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और Yes बैंक हैं।
बता दें कि RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाया है। इसके मुताबिक, 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक काम नहीं करेगा।