रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm ने कॉस्ट कटिंग करने के लिए करीब1000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला है और अब वो अपने अलग-अलग बिजनेस को री-अलाइन करना चाहती है।
Paytm में हुई छंटनी इस साल की सबसे बड़ी छंटनियों में से एक है। 2023 में फंड की कमी, बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग, कॉस्ट कटिंग के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm इस वित्त वर्ष के दौरान कुल 10-15 प्रतिशत स्टॉफ कम करेगी। पेटीएम की छंटनी में उसके कुल वर्कफोर्स का 10% से ज्यादा हिस्सा प्रभावित होगा।
माना जा रहा है कि RBI द्वारा अनसिक्योर्ड लोन पर लिए गए एक्शन के चलते Paytm ने छंटनी के साथ ही स्मॉल टिकट कंज्यूमर लेंडिंग और Buy Now Pay Later जैसी सर्विस बंद करने का फैसला किया।
RBI ने बढ़ते अनसिक्योर्ड लोन को कम करने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसका असर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन बांटने और सामान के लिए दी जाने वाली बाय नाउ पे लेटर सर्विस पर पड़ा है।
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में Paytm का नेट लॉस घटकर 292 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 571.5 करोड़ रुपए था।
Paytm का सबसे ज्यादा इस्तेमाल तमाम स्टोर्स पर और ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। इसके अलावा पेटीएम बैंकिंग और क्रेडिट की सुविधा भी देता है।
Paytm का दावा है कि उसके पास करीब 2 करोड़ मर्चेंट और लगभग 30 करोड़ भारतीय पेटीएम के ऐप का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम का बिजनेस देश के कोने-कोने में फैला हुआ है।