OK Play India Ltd के शेयर गुरुवार, 9 जनवरी 2025 को 17.51 रुपए के बंद की तुलना में 18.35 रुपए पर खुले। इसके बाद भी शेयर में तेजी आई। 18.38 रुपए के अपर सर्किट लॉक हुआ।
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड प्लास्टिक मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने और उसे बेचने का काम करती है। इसका मार्केट कैप 500 करोड़ रुपए है।
कंपनी रोटोमोल्डिंग तकनीक में विशेषज्ञता रखती है। इसकी स्थापना साल 1988 में हुई थी। प्लास्टिक और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में टॉप कंपनियों में से एक है।
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड बच्चों के खेल और एजुकेशन से जुड़े प्रोडक्ट्स भी बनाती है। इसके अलावा ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स फ्यूल टैंक, केबिन पार्ट्स, ऑटो एक्सेसरीज़ भी बनाती है।
एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तक 50.35% थी। इसमें 35.42% गिरवी रखी है। सितंबर में 73.8% की तुलना गिरवी हिस्सेदारी काफी कम हुई है।
कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। दिसंबर 2023 में 19.95%, मार्च 2024 में 19.64%, जून 2024 में 19.03%, सितंबर 2024 में 18.14% और दिसंबर 2024 मे 8.28% रह गई।
इस शेयर में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुछ समय में जमकर खरीदारी भी की है। सितंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2024 में इनका हिस्सा 0.02% से बढ़कर 6.29% पहुंच गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।