Hindi

मालामाल बनाकर ही मानेगा 18 रुपए वाला यह शेयर!

Hindi

पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट

OK Play India Ltd के शेयर गुरुवार, 9 जनवरी 2025 को 17.51 रुपए के बंद की तुलना में 18.35 रुपए पर खुले। इसके बाद भी शेयर में तेजी आई। 18.38 रुपए के अपर सर्किट लॉक हुआ।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

क्या करती है कंपनी

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड प्लास्टिक मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने और उसे बेचने का काम करती है। इसका मार्केट कैप 500 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

OK Play India Ltd कब बनी थी

कंपनी रोटोमोल्डिंग तकनीक में विशेषज्ञता रखती है। इसकी स्थापना साल 1988 में हुई थी। प्लास्टिक और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में टॉप कंपनियों में से एक है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

किड्स प्रोडक्ट्स भी बनाती है कंपनी

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड बच्चों के खेल और एजुकेशन से जुड़े प्रोडक्ट्स भी बनाती है। इसके अलावा ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स फ्यूल टैंक, केबिन पार्ट्स, ऑटो एक्सेसरीज़ भी बनाती है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी

एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 तक 50.35% थी। इसमें 35.42% गिरवी रखी है। सितंबर में 73.8% की तुलना गिरवी हिस्सेदारी काफी कम हुई है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड में FIIs

कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। दिसंबर 2023 में 19.95%, मार्च 2024 में 19.64%, जून 2024 में 19.03%, सितंबर 2024 में 18.14% और दिसंबर 2024 मे 8.28% रह गई।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड में DIIs

इस शेयर में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुछ समय में जमकर खरीदारी भी की है। सितंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2024 में इनका हिस्सा 0.02% से बढ़कर 6.29% पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

कमाई में ये हैं दुनिया की टॉप 10 कंपनियां, 8 तो केवल इस देश की

20% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, चेक करें क्या आपके पास है ये Stock

PF को हल्के में न लें, करोड़पति बनाने का रखता है दम, जानें कैसे

गजब का रिटर्न चाहिए तो 3 शेयर पर दांव लगाइए! ब्रोकरेज हैं सुपर बुलिश