Hindi

PF को हल्के में न लें, करोड़पति बनाने का रखता है दम, जानें कैसे

Hindi

PF के फायदे

EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि बेहद पॉपुलर सेविंग स्कीम है। इससे सैलरीड एम्प्लॉइज को रिटायरमेंट (Retirement) के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएफ में कितना पैसा जमा होता है

ईपीएफ स्कीम में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर यानी कर्मचारी और कंपनी दोनों ही पैसा जमा करते हैं। कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% और इतना ही पैसा कंपनी हर महीने जमा करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीएफ पर हर साल मिलता है ब्याज

सरकार आपके पीएफ खाते में जमा राशि पर हर साल ब्याज देती है। यह टैक्स फ्री होता है। रिटायरमेंट के बाद ईपीएफ से एकमुश्त पैसा मिलता है। आप चाहें तो बीच में भी कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं

Image credits: Our own
Hindi

क्या PF से करोड़ों का फंड बना सकते हैं

अगर आपका भी पीएफ अकाउंट है और रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 30 साल तक नौकरी करनी होगी और आपकी सैलरी 50,000 रुपए होनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

पीएफ अकाउंट में करोड़ों रुपए कैसे जमा होंगे

50 हजार सैलरी, 30 साल की नौकरी, कम से कम सालाना 8.1% ब्याज और हर साल सैलरी में 5% का इंक्रीमेंट होते रहना चाहिए। ऐसा होने से रिटायरमेंट तक करीब 2.5 करोड़ फंड बन जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

पीएफ से 2.5 करोड़ कैसे बनेगा

30 साल तक नौकरी और हर साल सैलरी में इंक्रीमेंट के साथ इस पर कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा, जो लॉन्ग टर्म में आपके पैसों को करोड़ों में तब्दील कर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

EPFO मेंबर्स को क्या फायदे मिलते हैं

EPFO मेंबर्स को सेविंग्स, बीमा कवर, पेंशन और इंटरेस्ट फ्री ब्याज मिलता है। इसके साथ ही इमरजेंसी में आप पीएफ से पैसा भी निकाल सकते हैं।

Image credits: Getty

गजब का रिटर्न चाहिए तो 3 शेयर पर दांव लगाइए! ब्रोकरेज हैं सुपर बुलिश

यूपी-बिहार नहीं इन जगहों में आज सस्ता मिल रहा सोना, जानें रेट्स

चाहिए हर शेयर पर ₹210 का मुनाफा, तो इस IPO में दांव लगाने से न चूकें

9 January : गुरुवार को धमाल मचा सकते हैं 9 Stocks, रखें नजर