पिछले साल की तुलना में तीसरी तिमाही में JLR होलसेल बिक्री 3% बढ़कर 1.04 लाख यूनिट्स पहुंच गई है। जबकि JLR रिटेल बिक्री 3% गिरकर सेल्स 1.06 लाख यूनिट्स हो गई है।
Image credits: Facebook
Hindi
2. Concor Share
Container Corporation of India ने बुधवार को जानकारी दी है कि 30 जनवरी को बोर्ड की बैठक होने जा रही है। जिसमें नतीजों के साथ तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा हो सकती है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
3. Persistent Systems Share
कंपनी ने जानकारी दी कि 22 जनवरी को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार हो सकता है। मंजूरी मिलने के बाद रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी होगी।
Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi
4. Anand Rathi Wealth Share
आनंद राठी वेल्थ ने जानकारी दी है कि 13 जनवरी को बोर्ड की बैठक होने जा रही है। जिसमें बोनस शेयर पर फैसला लिया जा सकता है। बुधवार को शेयर 3,860 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
5. Man Industries (India) Ltd Share
बुधवार को कंपनी के CFO ने इस्तीफा दे दिया है। 8 जनवरी को शेयर 7.34% बढ़कर 352.50 रुपए पर बंद हुए। गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
6. PN Gadgil Jewellers Share
कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंसोलिडेटेड ग्रोथ पिछले साल की तुलना में 24% रही है। रिटेल सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 42% है। चौथी तिमाही को लेकर कंपनी ने प्लान बताए है।
Image credits: Getty
Hindi
7. इन तीन स्टॉक्स पर भी रखें नजर
गुरुवार, 9 जनवरी को 7. TCS, 8. IREDA और 9. Tata Elxsi, Q3 Results जारी करेंगे। जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।