Missed Call देखते ही करते हैं कॉल बैक? Jio यूजर्स हो जाएं अलर्ट, वरना
Business News Jan 08 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
जियो का नंबर चलाने वाले सावधान
रिलायंस जियो ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने यूजर्स को एक स्कैम को लेकर अलर्ट किया है। इस स्कैम में इंटरनेशनल नंबरों से यूजर्स को मिस्ड कॉल (Missed Call) आते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
मिस्ड कॉल पर स्कैम कैसे
मिस्ड कॉल वाले नंबर पर अगर आफ कॉल बैककरते हैं तो आपके कॉल का चार्ज बहुत ज्यादा हो सकता है। इसलिए इन नंबरों से बचने की सलाह दी गई है।
Image credits: Freepik
Hindi
Premium Rate Service Scam क्या है
प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम में यूजर्स को अनजान इंटरनेशनल नंबरसे मिस्ड कॉल आते हैं। कॉल बैक करने पर प्रीमियम रेट सर्विस से जोड़ दिया जाता है। प्रति मिनट कॉल के लिए बहुत चार्ज लगता है
Image credits: Freepik
Hindi
प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम कैसे काम करता है
इस स्कैम में यूजर्स से बहुत ज्यादा चार्ज काट लिया जाता है। जिससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। इसलिए इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करने से बचें।
Image credits: Freepik
Hindi
इस स्कैम से कैसे बचें
स्कैम में यूजर्स को ऐसे नंबर से मिस्ड कॉल आते हैं, जिनके कोड अपने देश के नहीं होते हैं। स्कैमर्स अक्सर ऐसे कोड इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारें में आप नहीं जानते, ये असली लग सकते हैं
Image credits: Freepik
Hindi
मिस्ड कॉल स्कैम से बचने का उपाय-1
'+91' के अलावा किसी दूसरे कंट्री कोड वाले नंबर को अगर आप पहचान नहीं रहे हैं तो उस पर कॉल बैक से बचें।
Image credits: Freepik
Hindi
मिस्ड कॉल स्कैम से बचने का उपाय-2
अगर संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर से बार-बार कॉल आ रही है तो ब्लॉक करने का ऑप्शन यूज करें। लोकल नंबर भी अगर अनजान सोर्स से आ रहे हैं तो कॉल बैक न करें।
Image credits: Pexels
Hindi
मिस्ड कॉल स्कैम से बचने का उपाय-3
अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, कलीग को इस स्कैम की जानकारी दें, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।