क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 7 जनवरी को खुला। निवेशक इसमें 9 जनवरी तक बोलियां लगा सकेंगे।
दूसरे दिन Quadrant Future Tek IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। 8 जनवरी को शाम 7 बजे तक इश्यू कुल 51.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
सबसे ज्यादा 145.42 गुना बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिली हैं। इसके बाद NII कैटेगरी में इश्यू 92.08 गुना भर चुका है। QIB कैटेगरी में महज 0.48 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है।
ग्रे मार्केट में इश्यू शानदार रिस्पांस दिखा रहा है। Investorgain के मुताबिक 8 जनवरी तक इसका शेयर 72.41% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
यानी Quadrant Future Tek का जीएमपी फिलहाल 210 रुपए चल रहा है। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड 290 से 210 रुपए प्लस मतलब 500 के आसपास लिस्ट हो सकता है।
Quadrant Future Tek आईपीओ का प्राइस बैंड 275 से 290 रुपए के बीच है। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 290 करोड़ मूल्य के 1,00,00,000 शेयर जारी करेगी।
IPO का एक लॉट 50 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14500 की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयरों के लिए 1,88,500 रुपए खर्च करने होंगे।
शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 13 जनवरी को तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग मंगलवार 14 जनवरी को होगी।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।