हिट फॉर्मूला अपनाएं, चार लाख तक Income Tax टैक्स बचाएं, जानें कैसे
Hindi

हिट फॉर्मूला अपनाएं, चार लाख तक Income Tax टैक्स बचाएं, जानें कैसे

1. सेक्शन 80CCD (1B)
Hindi

1. सेक्शन 80CCD (1B)

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में करें निवेश कर 50 हजार रुपए तक अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। यह छूट 80C के अलावा 80CCD(1B) के तहत दी जाती है।

Image credits: Freepik@creativaimages
2. सेक्शन 80TTA
Hindi

2. सेक्शन 80TTA

सेविंग अकाउंट पर सालाना ₹10 हजार तक के ब्यूज पर छूट दी जाती है। सीनियर सिटीजन के लिए यह छूट 80TTB के तहत ₹50 हजार रुपए तक भी हो सकती है।

Image credits: Freepik
3. सेक्शन 24B
Hindi

3. सेक्शन 24B

होम लोन लेने जा रहे हैं तो उसके ब्याज पर सेक्शन 24B के तहत 2 लाख रुपए तक छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. सेक्शन 80EEA

अगर पहली बार घर खरीद रहे हैं और उसकी कीमत 45 लाख रुपए से कम है तो आप होम लोन के ब्याज पर 1.5 लाख रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. सेक्शन 10(14)

हाउस रेंट अलाउंस यानी किराया भत्ता (HRA) भी आपका टैक्स बचा सकता है। अगर आप अपने ही घर में रहते हैं तो चाहें तो अपने पैरेंट्स को किराया देकर इसका फायदा ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6. सेक्शन 80D

अगर आपने फैमिली में पत्नी, बच्चे या माता-पिता के लिए हेल्थ पॉलिसी ले रखी है तो इस पर 25 हजार तक की इनकम टैक्स छूट पा सकते हैं। माता-पिता बुजुर्ग हैं तो यह 50 हजार तक हो सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

7. सेक्शन 80DD

अगर फैमिली में कोई दिव्यांग है तो आप उनकी देखभाल और मेडिकल खर्चों पर 75 हजार रुपए तक की छूट पा सकते हैं। 80% से ज्यादा दिव्यांगता होने पर यह छूट 1.25 लाख रुपए तक हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. सेक्शन 80G

किसी मान्यता प्राप्त चैरिटी या राहत कोष में दान करके आप सेक्शन 80G के तहत दान की गई राशि का 50 या 100% तक टैक्स बचा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

9. सेक्शन 80E

अपने बच्चे के लिए एजुकेशन लोन ले रखा है तो इसकी ब्याज पर भी टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं। यह छूट अनलिमिटेड हो सकती है। जब तक लोन खत्म नहीं होता, तब तक छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे होगी टैक्स की बचत

इन तरीकों की मदद से आप चाहें तो चार लाख तक की छूट इनकम टैक्स पर पा सकते हैं। हालांकि, इसकी सही जानकारी के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

कम लगाएं, ज्यादा कमाएं...इन 7 शेयर में मौका है मौका!

दवा कंपनी ने दबाकर दिया रिटर्न, सालभर पहले 6 रुपए का शेयर, अब इतना हुआ

कहीं आप भी तो नहीं बना रहे आज Gold खरीदने का मूड? पहले जान लें नए रेट

90 घंटे काम की वकालत,जानें दुनिया में कहां कितने घंटे काम करते हैं लोग