फार्मा सेक्टर के पेनी स्टॉक सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma Share) ने 2 साल में दमदार रिटर्न दिया है। नवंबर 2024 में शेयर स्प्लिट के बाद निवेशकों को अच्छी कमाई हुई है।
Image credits: Freepik
Hindi
6 महीने में 600% का रिटर्न
28 जून 2024 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 8 रुपए थी, जो अब तक करीब 600% तक का रिटर्न दे चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
Sudarshan Pharma Share Price
शुक्रवार, 11 जनवरी 2024 सुदर्शन फार्मा का शेयर 1.99% गिरकर 48.80 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: freepik
Hindi
स्टॉक स्प्लिट का शेयर पर असर
5 नवंबर 2024 को शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए से कम होकर 1 रुपए प्रति शेयर हुई। इस स्प्लिट के बाद कीमतों में थोड़ी गिरावट आई लेकिन इसके बाद इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली।
Image credits: freepik
Hindi
2023 में लिस्ट हुआ था शेयर
सुदर्शन फार्मा का IPO दो साल पहले मार्च 2023 में आया था। तब अगर किसी ने एक लॉट शेयर (1,600) खरीदे होते तो स्टॉक स्प्लिट के बाद उसके पास कुल 16,000 शेयर्स हो गए होते।
Image credits: freepik
Hindi
दो साल में 7 गुना रिटर्न
मार्च 2023 में इस आईपीओ में 1,16,800 रुपए निवेश करने वालों का पैसा बढ़कर 7.80 लाख पर पहुंच गया है। मतलब 7 गुना से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है।
Image credits: pexels
Hindi
सुदर्शन फार्मा का हाई-लो लेवल
सुदर्शन फार्मा शेयर (Sudarshan pharma share) का 52 वीक हाई लेवल 53.50 रुपए और 52 वीक लो लेवल 5.82 रुपए है।
Image credits: pexels
Hindi
सुदर्शन फॉर्मा कंपनी का मार्केट कैप
कंपनी फार्मा-केमिकल सेक्टर में काम करती है। इसके प्रोजक्ट्स UK, ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, सीरिया, ओमान और ताइवान जैसे देशों में जाते हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,174.42 करोड़ रु है
Image credits: freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।