Hindi

चीनी वाला शेयर उठाओ, पैसों की टेंशन भगाओ..इस शुगर स्टॉक में दम है बॉस!

Hindi

दबाव में शुगर स्टॉक, लेकिन आएगी तेजी

शुगर स्टॉक्स में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। ज्यादातर शेयरों में हाई लेवल से अच्छा-खासा करेक्शन हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें शानदार तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

शुगर स्टॉक्स में क्यों आएगी तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीनी के लिए MSP बढ़ाने की तैयारी है। इंटरनेशनल मार्केट में रॉ शुगर के दाम अच्छे हैं। एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाने की भी मांग चल रही है, जिसका असर दिखेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

शुगर स्टॉक्स में इस वजह से भी दिखेगी तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि MSP 31 रुपए से बढ़ाकर 33 रुपए कर दी गई है। सरकार ने FCI के चावल से इथेनॉल बनाने की भी मंजूरी दी है, जिसकी वजह से डिस्टिलरीज कैपेसिटी में सुधार होगा

Image credits: Freepik
Hindi

हाई रिवॉर्ड्स देगा शुगर स्टॉक्स

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुगर स्टॉक्स में अगर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किए जाए तो ये आउट परफॉर्म कर सकते हैं। इनसे बढ़िया रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Pexels
Hindi

शुगर स्टॉक पर दिखेगा असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीनी की कीमतों में अभी तेजी आ रही है। यूपी में इसकी कीमत में 1,500 रुपए प्रति टन तक तेजी आ गई है। Q4 और FY26 में इसका असर EBITDA पर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

टॉप शुगर स्टॉक

सेंट्रम ब्रोकिंग ने बलरामपुर चीनी मिल्स को टॉप पिक माना है। इस शेयर का टारगेट बढ़ाते हुए इसमें बाय रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

Balrampur Chini Share Price Target

बलरामपुर चीन मिल्स शेयर शुक्रवार, 10 जनवरी को 1.12% गिरकर 490.30 पर बंद हुए। सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर का टारगेट 689 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 40% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

Balrampur Chini Share का हाई लेवल

बलरामपुर चीनी मिल्स शेयर का 52 वीक हाई लेवल सितंबर 2024 में बना था,तब शेयर 692 रुपए पर पहुंचा था, अभी 30% तक करेक्शन आ चुका है। सितंबर तिमाही तक FII-12.85%, DII-26.43% हैं।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Tenso

कुंभ में डुबकी लगाएंगी Apple के मालिक की पत्नी, जानें कहां ठहरेंगी

मौका पाते ही नौ दो ग्यारह हुआ Railway Stock, क्या आपका लगा है दांव?

महाकुंभ में 'वरदान' साबित होगी 59 रुपए की ये चीज, भूले तो पछताएंगे!

BUY करें या SELL...Tata Elxsi शेयर पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?