शुगर स्टॉक्स में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। ज्यादातर शेयरों में हाई लेवल से अच्छा-खासा करेक्शन हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें शानदार तेजी की उम्मीद है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीनी के लिए MSP बढ़ाने की तैयारी है। इंटरनेशनल मार्केट में रॉ शुगर के दाम अच्छे हैं। एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाने की भी मांग चल रही है, जिसका असर दिखेगा।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि MSP 31 रुपए से बढ़ाकर 33 रुपए कर दी गई है। सरकार ने FCI के चावल से इथेनॉल बनाने की भी मंजूरी दी है, जिसकी वजह से डिस्टिलरीज कैपेसिटी में सुधार होगा
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुगर स्टॉक्स में अगर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किए जाए तो ये आउट परफॉर्म कर सकते हैं। इनसे बढ़िया रिटर्न मिल सकता है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीनी की कीमतों में अभी तेजी आ रही है। यूपी में इसकी कीमत में 1,500 रुपए प्रति टन तक तेजी आ गई है। Q4 और FY26 में इसका असर EBITDA पर देखने को मिल सकता है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने बलरामपुर चीनी मिल्स को टॉप पिक माना है। इस शेयर का टारगेट बढ़ाते हुए इसमें बाय रेटिंग दी है।
बलरामपुर चीन मिल्स शेयर शुक्रवार, 10 जनवरी को 1.12% गिरकर 490.30 पर बंद हुए। सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर का टारगेट 689 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 40% ज्यादा है।
बलरामपुर चीनी मिल्स शेयर का 52 वीक हाई लेवल सितंबर 2024 में बना था,तब शेयर 692 रुपए पर पहुंचा था, अभी 30% तक करेक्शन आ चुका है। सितंबर तिमाही तक FII-12.85%, DII-26.43% हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।