मौका पाते ही नौ दो ग्यारह हुआ Railway Stock, क्या आपका लगा है दांव?
Business News Jan 10 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
रेलवे स्टॉक में जबरदस्त तेजी
शुक्रवार,10 जनवरी को गिरते बाजार में रेलवे पीएसयू स्टॉक IRCTC ने जमकर दौड़ लगाई। इस शेयर में करीब 5 परसेंट की तेजी देखी गई। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है।
Image credits: Pexels
Hindi
IRCTC Share Price
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आईआरसीटीसी शेयर 2.06% की बढ़त के साथ 779.50 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय शेयर करीब 4.83 परसेंट चढ़कर 800.75 पहुंचा था।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
IRCTC Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने IRCTC स्टॉक में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18 परसेंट ज्यादा है।
Image credits: Freepik@dudedsgn
Hindi
IRCTC शेयर में क्यों आएगी तेजी
मैक्वरीज का कहना है कि भारतीय रेलवे ई-टिकटिंग और केटरिंग में मोनोपोली के साथ रेलवे के आधुनिकीकरण से इसमें अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन भी अच्छी है।
Image credits: Meta AI
Hindi
IRCTC Share का परफॉर्मेंस
शेयर परफॉरमेंस ने पिछले तीन महीने में 13% का निगेटिव रिटर्न दिया है। 6 महीने के दौरान शेयर 25% तक लुढ़का है। एक साल में शेयर 19% का निगेटिव रिटर्न दे चुका है।
Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi
IRCTC Share : 52 वीक हाई-लो लेवल
आईआरसीटीसी का 52 वीक हाई लेवल 1,138.90 रुपए और 52 वीक लो लेवल 755.30 रुपए है। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से करीब 30% तक नीचे चल रहा है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।