महाकुंभ में 'वरदान' साबित होगी 59 रुपए की ये चीज, भूले तो पछताएंगे!
Business News Jan 10 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बीमा
फोन पे (PhonePe) ने 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहली बीमा योजना (Insurance Scheme) पेश की है। ये बीमा काफी फायदेमंद है।
Image credits: Our own
Hindi
बीमा में क्या-क्या होगा कवर
अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, OPD इलाज, डॉक्टर कंसल्टेशन, पर्सनल दुर्घटना कवर, चेक-इन सामानों के खो जाने पर मुआवजा, यात्रा कैंसिल होना, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने का कवर।
Image credits: Freepik
Hindi
महाकुंभ के लिए बीमा का खर्च
फोनपे ने महाकुंभ मेले2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मात्र 59 रुपए में ही इंश्योरेंस स्कीम पेश किया है। इंश्योरेंस स्कीम दो तरह की है। दोनों का खर्च अलग-अलग है।
Image credits: Freepik
Hindi
महाकुंभ में ट्रेन-बस-फ्लाइट के लिए इंश्योरेंस
फोनपे ने ट्रेन-बस से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए 59 रुपए का बीमा कर रहा है और डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करने वालों के इंश्योरेंस का खर्चा 99 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
महाकुंभ के लिए बीमा कैसे करवाएं
25 फरवरी 2025 तक PhonePe ऐप पर जाकर इस योजना को खरीद सकते हैं। ऐप के इंश्योरेंस सेक्शन में जाक 'Maha Kumbh Insurance' पर क्लिक कर बीमा को खरीद सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या है प्लान
फोन पे ने बताया है ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप में पेश की जा रही इस पॉलिसी का मकसद सबसे बड़े आध्यात्मिक समारोह में सुरक्षा तय करना है।