राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस भारत का सबसे महंगा 5 स्टार होटल है।
इस पैलेस का एक हिस्सा होटल और दूसरा एक म्यूजियम है। होटल वाले हिस्से को मैनेजमेंट ताज ग्रुप देखता है।
इस होटल का नाम वर्तमान मालिक गज सिंह के दादा महाराजा उम्मेद सिंह के नाम पर रखा गया है।
कहा जाता है कि उम्मेद भवन पैलेस भारत की छठी सबसे महंगी प्रॉपर्टी भी है।
उम्मेद भवन पैलेस महल को 1929 से 1943 के बीच बनाया गया। इसका डिजाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट हेनरी लैंचेस्टर ने तैयार किया था।
उम्मेद भवन पैलेस 26 एकड़ (11 हेक्टेयर) में फैला है, जिसमें से 15 एकड़ (6.1 हेक्टेयर) का गार्डन शामिल है।
उम्मेद भवन पैलेस होटल में 347 कमरे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मेद भवन पैलेस में एक रात ठहरने का किराया 41000 रुपए से 4,00000 रुपए तक है।
महल में एक सिंहासन कक्ष, के अलावा पर्सनल ड्राइंग रूम, दरबार हॉल , गुंबददार भोज हॉल , बॉलरूम, लाइब्रेरी, इनडोर स्विमिंग पूल और स्पा हैं।
उम्मेद भवन पैलेस में 70 खूबसूरत सुइट और कमरे हैं। 1943 में जब ये बनकर तैयार हुआ तो उस वक्त इसकी लागत 11 मिलियन रुपए (1.10 करोड़ रुपए) थी।