Hindi

भारत के सबसे महंगे होटल की 10 इनसाइड PHOTOS

Hindi

उम्मेद भवन पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल

राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस भारत का सबसे महंगा 5 स्टार होटल है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

TAJ ग्रुप देखता है उम्मेद भवन पैलेस का मैनेजमेंट

इस पैलेस का एक हिस्सा होटल और दूसरा एक म्यूजियम है। होटल वाले हिस्से को मैनेजमेंट ताज ग्रुप देखता है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

होटल का नाम जोधपुर के पूर्व महाराज उम्मेद सिंह के नाम पर

इस होटल का नाम वर्तमान मालिक गज सिंह के दादा महाराजा उम्मेद सिंह के नाम पर रखा गया है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

भारत की छठी सबसे महंगी संपत्ति

कहा जाता है कि उम्मेद भवन पैलेस भारत की छठी सबसे महंगी प्रॉपर्टी भी है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

कब बना उम्मेद भवन पैलेस

उम्मेद भवन पैलेस महल को 1929 से 1943 के बीच बनाया गया। इसका डिजाइन ब्रिटिश आर्किटेक्ट हेनरी लैंचेस्टर ने तैयार किया था।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

26 एकड़ में बना है उम्मेद भवन पैलेस

उम्मेद भवन पैलेस 26 एकड़ (11 हेक्टेयर) में फैला है, जिसमें से 15 एकड़ (6.1 हेक्टेयर) का गार्डन शामिल है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

कितना है उम्मेद भवन में ठहरने का किराया

उम्मेद भवन पैलेस होटल में 347 कमरे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मेद भवन पैलेस में एक रात ठहरने का किराया 41000 रुपए से 4,00000 रुपए तक है।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

उम्मेद भवन में आती है रॉयल फीलिंग

महल में एक सिंहासन कक्ष, के अलावा पर्सनल ड्राइंग रूम, दरबार हॉल , गुंबददार भोज हॉल , बॉलरूम, लाइब्रेरी, इनडोर स्विमिंग पूल और स्पा हैं।

Image credits: Umaid bhawan palace website
Hindi

उम्मेद भवन में 70 खूबसूरत सुइट और कमरे

उम्मेद भवन पैलेस में 70 खूबसूरत सुइट और कमरे हैं। 1943 में जब ये बनकर तैयार हुआ तो उस वक्त इसकी लागत 11 मिलियन रुपए (1.10 करोड़ रुपए) थी।

Image credits: Umaid bhawan palace website

बना रहेगा ठाठ-बाट...अगर पास हैं 7 स्टॉक्स! नोट कर लें टारगेट

चटक हुआ सोने का रंग, आज इतना महंगा हो गया Gold, जानें रेट्स

शुक्रवार को इन Stocks की तरफ देखने की भी न करें गलती, वरना...

दोनों हाथ में होगा लड्डू, अगर आपके पास भी है टाटा का यह शेयर!