Hindi

दोनों हाथ में होगा लड्डू, अगर आपके पास भी है टाटा का यह शेयर!

Hindi

टाटा ग्रुप के इस शेयर पर ब्रोकरेज लट्टू

टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शानदार बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज फर्म इसके शेयर पर बुलिश हो गए हैं। इस शेयर को तुरंत खरीदने की सलाह दी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price

गुरुवार, 9 जनवरी को टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने पर शेयर का भाव 1.70% गिरकर 781.40 रुपए पर था।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा मोटर्स के शेयर में करेक्शन

टाटा मोटर्स के शेयर का रिकॉर्ड हाई लेवल 1,179 रुपए है। जहां से यह स्टॉक मौजूदा समय में 32% तक करेक्शन कर चुका है। इसमें जबरदस्त तेजी आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

टाटा मोटर्स शेयर का भाव कहां तक जाएगा

ब्रोकरेज फर्म मैक्वैरी ने टाटा मोटर्स के शेयर में आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,278 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा मोटर्स शेयर में तेजी क्यों आएगी

मैक्वेरी ने कहा कि JLR के Q3 बिक्री आंकड़े बेहद पॉजिटिव हैं। मैक्वेरी ने अपने नोट में लिखा है कि JLR की आय और कैश फ्लो डोमेस्टिक कमर्शियल वेहिकल्स कारोबार में बढ़ोतरी दिखाता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भी टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 920 रुपए दिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि 15% का इजाफा आ सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा मोटर्स शेयर पर नोमुरा बुलिश

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा भी टाटा मोटर्स शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 990 रुपए दिया है। मतलब शेयर से करीब 25% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बिन मेकअप कमाल लगती हैं अंबानी बहू, राधिका की सादगी पर हार बैठेंगे दिल

मालामाल बनाकर ही मानेगा 18 रुपए वाला यह शेयर!

कमाई में ये हैं दुनिया की टॉप 10 कंपनियां, 8 तो केवल इस देश की

20% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर, चेक करें क्या आपके पास है ये Stock