Hindi

बना रहेगा ठाठ-बाट...अगर पास हैं 7 स्टॉक्स! नोट कर लें टारगेट

Hindi

1. HUL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने FMCG स्टॉक्स Hindustan Unilever Limited में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 27% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. Marico Share Price Target

नोमुरा ने Marico शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 760 रुपए दिया है। इस शेयर में 14% तक की तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3. ITC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने आईटीसी शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 544 रुपए बताया है। इस शेयर से 20% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. ICICI Bnak Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Oberoi Realty Share Price Target

ओबेरॉय रियलिटी शेयर को भी मिराए असेट शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,694 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% तक तेजी दिखा सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

6. Varun Beverages Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने वरुण बेवरेजेस शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 24% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

7. Godrej Consumer Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,675 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 42% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

चटक हुआ सोने का रंग, आज इतना महंगा हो गया Gold, जानें रेट्स

शुक्रवार को इन Stocks की तरफ देखने की भी न करें गलती, वरना...

दोनों हाथ में होगा लड्डू, अगर आपके पास भी है टाटा का यह शेयर!

बिन मेकअप कमाल लगती हैं अंबानी बहू, राधिका की सादगी पर हार बैठेंगे दिल