Hindi

शुक्रवार को इन Stocks की तरफ देखने की भी न करें गलती, वरना...

Hindi

1. TCS Share

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 12,380 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, कंपनी की आय घटकर 63,973 करोड़ पर आ गई है, जो सितंबर 2024 तिमाही में 64,259 करोड़ थी।

Image credits: Getty
Hindi

2. Tata Elxsi

वित्त वर्ष 2025 की की तीसरी तीमाही में मुनाफा 13.3% गिरकर 199 करोड़ पर आ गया है, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 229.4 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय भी 1.7% गिरी है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

3. Adani Wilmar

अडानी रुप प्रमोटर अडानी कमोडिटीज एलएलपी कंपनी में 13.5% हिस्सेदारी (17.54 करोड़) शेयर बेचेगी। OFS में 6.5% हिस्सेदारी बेचने का ग्रीन शू ऑप्शन भी रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Mazagon Dock

कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि इंडियन नेवी को 6वीं स्कॉर्पीन क्साल सबमरीन Vaghsheer को डिलीवर कर दी गई है। इसे INS Vaghsheer के तौर पर नौसेना में शामिल किया जाएगा।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

5. Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 46 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अकाउंट की सेल के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट आमंत्रित किए हैं। जिनकी वैल्यू 11,500 करोड़ रु है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

6. Senco Gold

दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने बताया कि इस साल 18 से 20 नए शोरूम खोलने का प्लान है। कंपनी की Q3 सेल्स 2,000 करोड़ रुपए से अधिक रही है। रेवेन्यू ग्रोथ 22% है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

7. Polyoplex Corp

कंपनी भारत में BOPET मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए 558 करोड़ रुपए निवेश करेगी। गुरुवार, 9 जनवरी को शेयर 3.44% की गिरावट के साथ 1,356.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

दोनों हाथ में होगा लड्डू, अगर आपके पास भी है टाटा का यह शेयर!

बिन मेकअप कमाल लगती हैं अंबानी बहू, राधिका की सादगी पर हार बैठेंगे दिल

मालामाल बनाकर ही मानेगा 18 रुपए वाला यह शेयर!

कमाई में ये हैं दुनिया की टॉप 10 कंपनियां, 8 तो केवल इस देश की