दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 12,380 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, कंपनी की आय घटकर 63,973 करोड़ पर आ गई है, जो सितंबर 2024 तिमाही में 64,259 करोड़ थी।
वित्त वर्ष 2025 की की तीसरी तीमाही में मुनाफा 13.3% गिरकर 199 करोड़ पर आ गया है, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 229.4 करोड़ रुपए था। कंपनी की आय भी 1.7% गिरी है।
अडानी रुप प्रमोटर अडानी कमोडिटीज एलएलपी कंपनी में 13.5% हिस्सेदारी (17.54 करोड़) शेयर बेचेगी। OFS में 6.5% हिस्सेदारी बेचने का ग्रीन शू ऑप्शन भी रहेगा।
कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि इंडियन नेवी को 6वीं स्कॉर्पीन क्साल सबमरीन Vaghsheer को डिलीवर कर दी गई है। इसे INS Vaghsheer के तौर पर नौसेना में शामिल किया जाएगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने 46 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अकाउंट की सेल के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट आमंत्रित किए हैं। जिनकी वैल्यू 11,500 करोड़ रु है।
दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने बताया कि इस साल 18 से 20 नए शोरूम खोलने का प्लान है। कंपनी की Q3 सेल्स 2,000 करोड़ रुपए से अधिक रही है। रेवेन्यू ग्रोथ 22% है।
कंपनी भारत में BOPET मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए 558 करोड़ रुपए निवेश करेगी। गुरुवार, 9 जनवरी को शेयर 3.44% की गिरावट के साथ 1,356.20 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।