Hindi

90 घंटे काम का ज्ञान देने वाले L&T चीफ की कितनी है सैलरी, चौंक जाएंगे

Hindi

90 घंटे काम की नसीहत देने वाले सुब्रमण्यम की जमकर छीछालेदार

हफ्ते में 90 घंटे काम की वकालत करने वाले एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम की जमकर छीछालेदार हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

कितनी है L&T चीफ की सैलरी

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि दूसरों को 90 घंटे काम की सलाह देने वाले सुब्रमण्यम की खुद की सैलरी कितनी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2023-24 में सुब्रमण्यम को मिली 51 करोड़ सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएन सुब्रमण्यम को 2023-24 के दौरान सालाना वेतन के रूप में 51 करोड़ रुपए मिले हैं।

Image credits: Social media
Hindi

हर महीने सवा 4 करोड़ रुपए वेतन पाते हैं सुब्रमण्यम

यानी उनकी हर महीने की सैलरी 4.25 करोड़ रुपए होती है, जो कि कंपनी के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी से 534 गुना ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

L&T के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 9.55 लाख

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान L&T के कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 9.55 लाख रुपए रही। सुब्रमण्यम की सैलरी पता चलते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास

लोगों का कहना है कि 90 घंटे काम की वकालत करने वाले सुब्रमण्यम मोटी सैलरी पा रहे हैं। इसलिए उन्हें अपने घर की जिम्मेदारियों की फिक्र नहीं है। उनके पास काम के लिए भरपूर समय है।

Image credits: Getty
Hindi

कर्मचारियों को परिवार के साथ भी थोड़ा वक्त बिताने दो

एक यूजर ने लिखा- आपकी कंपनी में काम करने वाले लोगों के घर में 7-8 नौकर नहीं हैं। अपने युवा कर्मचारियों को परिवार के साथ भी थोड़ा वक्त बिताने दीजिए।

Image credits: Getty
Hindi

फैमिली को भी उतना ही समय जरूरी, जितना काम और पैसा

एक अन्य शख्स ने कहा- फैमिली को समय देना भी उतना ही जरूरी है, जितना काम और पैसा। हफ्ते में 90 घंटे काम करने के बाद किसी के पास परिवार के लिए समय ही नहीं बचेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या बोले थे L&T चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन

बता दें कि एसएन सुब्रमण्यम ने हाल ही में कहा था कि घर में बैठे बीवी को निहारने से काम नहीं चलेगा। दफ्तर पहुंचो और काम करो। हर किसी को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए।

Image credits: Freepik

6% तेजी के साथ रॉकेट बना Tata का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

भारत के सबसे महंगे होटल की 10 इनसाइड PHOTOS

बना रहेगा ठाठ-बाट...अगर पास हैं 7 स्टॉक्स! नोट कर लें टारगेट

चटक हुआ सोने का रंग, आज इतना महंगा हो गया Gold, जानें रेट्स