Hindi

BUY करें या SELL...Tata Elxsi शेयर पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?

Hindi

टाटा ग्रुप के शेयर में जोरदार गिरावट

सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग सेक्टर की कंपनी Tata Elxsi के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई। गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद शेयर 8% तक गिर गए।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

Tata Elxsi Share Price

शुक्रवार, 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक टाटा ग्रुप का यह शेयर 6.82% की गिरावट के साथ 6,001 रुपए पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में 5,924 रुपए के 52 वीक लो लेवल पर आ गया था।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

Tata Elxsi Share का हाई लेवल

27 अगस्त, 2024 को यह शेयर 9,082 रुपए पर पहुंच गया था, जो इसका 52 लेवल हाई लेवल है। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से 34% नीचे कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

Tata Elxsi शेयर में गिरावट क्यों

Tata Elxsi के Q3FY25 रिटल्ट्स कमजोर आए हैं। कंपनी के आय और मुनाफे के साथ मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग घटा दी है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

Tata Elxsi Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग में रखा है। इसका टारगेट प्राइस 6,500 रुपए से घटाकर 6,000 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Tata Elxsi शेयर गिरेगा या बढ़ेगा

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी टाटा ग्रुप के इस शेयर की टारगेट प्राइस 5,700 रुपए से कम कर 5,400 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

ब्रोकरेज ने क्यों घटाई रेटिंग

Tata Elxsi कंपनी के कमजोर नतीजे और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के बाद इस शेयर पर दबाव देखा जा रहा है। खराब रिजल्ट, स्लो ग्रोथ विजिबिलिटी, हाई वैल्यूएशन से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

90 घंटे काम का ज्ञान देने वाले L&T चीफ की कितनी है सैलरी, चौंक जाएंगे

6% तेजी के साथ रॉकेट बना Tata का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

भारत के सबसे महंगे होटल की 10 इनसाइड PHOTOS

बना रहेगा ठाठ-बाट...अगर पास हैं 7 स्टॉक्स! नोट कर लें टारगेट