Hindi

कुंभ में डुबकी लगाएंगी Apple के मालिक की पत्नी, जानें कहां ठहरेंगी

Hindi

स्टीव जॉब्स की पत्नी भी आएंगी कुंभ में

Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगी।

Image credits: Getty
Hindi

साधुओं के सानिध्य में कुछ दिन बिताएंगी पॉवेल

लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में कल्पवास करने के साथ ही साधुओं के सानिध्य में कुछ दिन बिताएंगी।

Image credits: freepik
Hindi

अपने गुरुजी के दर्शन करने आ रहीं लॉरेन पॉवेल

स्प्रिचुअल गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के मुताबिक, लॉरेन पॉवेल निजी कार्यक्रम के तहत अपने गुरुजी के दर्शन करने आ रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लॉरेन पॉवेल को दिया गया कमला नाम

वो हमारी शिष्या है, जो पुत्री के समान है। हमने उन्हें कमला नाम दिया है। इसके अलावा हमने अपना गोत्र भी दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरी बार भारत आ रहीं लॉरेन पॉवेल

स्वामी कैलाशानंद जी महराज के मुताबिक, लॉरेन पॉवेल दूसरी बार भारत आ रही हैं। वो अपने कुछ मानसिक सवालों का उत्तर पाने के लिए यहां पहुंच रही हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

प्रयागराज कब पहुंचेंगी लॉरेन

रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेन 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। वो यहां 4 से 5 दिनों तक कल्पवास करने के साथ ही आध्यात्मिक चिंतन करेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

प्रयागराज में कहां ठहरेंगी पॉवेल

लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में स्पेशल महाराजा डीलक्स कॉटेज में ठहरेंगी। महाकुंभ के दौरान वो सनातन धर्म को और करीब से जानने की कोशिश करेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं लॉरेन पॉवेल

6 नवंबर, 1963 को न्यूजर्सी में पैदा हुईं लॉरेन पॉवेल जॉब्स जानी-मानी दानवीर भी हैं। 61 साल की पॉवेल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को दान देने वाले लोगों में प्रमुख हैं।

Image credits: Getty

मौका पाते ही नौ दो ग्यारह हुआ Railway Stock, क्या आपका लगा है दांव?

महाकुंभ में 'वरदान' साबित होगी 59 रुपए की ये चीज, भूले तो पछताएंगे!

BUY करें या SELL...Tata Elxsi शेयर पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?

90 घंटे काम का ज्ञान देने वाले L&T चीफ की कितनी है सैलरी, चौंक जाएंगे