Home Loan लेकर घर खरीदना चाहिए या नहीं? जानिए फायदे या नुकसान
Business News Nov 30 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
सपनों को साकार करेगा होम लोन
होम लोन लेकर मिडिल क्लास अपने घर के सपनों को पूरा कर सकता है। आज से 20-30 साल पहले यह अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन समय के साथ काफी कुछ बदला है।
Image credits: Freepik
Hindi
होम लोन के फायदे या नुकसान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, होम लोन लेना फायदे का सौदा हो सकता है। इसके एक नहीं कई फायदे होते हैं। हालांकि, होम लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट और जानकारों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
होम लोन से जेब पर बोझ नहीं पड़ता
होम लोन लेने से छोटी डाउन पेमेंट पर महंगे घर खरीद सकते हैं। हर महीने EMI देकर आप घर के सपनों को पूरा कर सकते हैं. इससे एक साथ लाखों-करोड़ों का बोझ नहीं पड़ता है।
Image credits: Freepik
Hindi
इमरजेंसी फंड बना रहता है
कब किस समय पैसों की जरूरत पड़ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसे में सारा पैसा घर खरीदने में लगाने से अच्छा है कि EMI में चुकाएं, ऐसे में बाकी पैसा इमरजेंसी फंड में मौजूद रहेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
Home Loan में टैक्स बेनिफिट्स
होम लोन का मूलधन और ब्याज योग्य आय से घटा सकते हैं। होम लोन लेने वालों को टैक्स में छूट मिल सकती है। दो लाख रुपए तक के ब्याज पर टैक्सेबल इनकम घटाई जा सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
होम लोन का डबल बेनिफिट्स
अगर होमबायर को-एप्लीकेंट से घर खरीदता है तो डबल फायदा मिल जाता है। दोनों का सिबिल स्कोर के आधार पर EMI बराबर हिस्सों में बंट जाती है। टैक्स में दोनों एप्लीकेंट को बराबर लाभ होता है
Image credits: Freepik
Hindi
होम लोन फ्रॉड से बचाता है
होम लोन का सबसे बड़ा फायदा है कि बैंक लोन देने से उस प्रॉपर्टी या घर के कागजात चेक करता है कि वह लीगल है या नहीं। ऐसे में धोखाधड़ी या फ्रॉड से आप बच जाते हैं।