Hindi

सैलरी है कम? जानें पैसे बचाने का 9 सबसे सॉलिड तरीका

Hindi

1. खर्चों पर रखें नजर

अपने खर्चों पर हमेशा नजर बनाए रखें। चाहें तो मोबाइल ऐप पर ट्रैक या नोटपैड में खर्चों का डॉक्यूमेंटेशन कर सकते हैं। इससे उन चीजों की समझ बढ़ेगी, जिसे बचत करने खत्म कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. मंथली बजट में बचत को दें प्रॉयरिटी

आप जब भी अपनी मंथली बजट बनाएं तो उसमें बचत को जरूर जोड़ें। खर्च की परवाह किए बिना बचत तय करना और हर महीने उसे बनाए रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

3. बचत के पैसों को न छूए

पैसे की सेविंग के लिए सबसे जरूरी है कि बचत के पैसे को छूने से बचें। कई बार कुछ अनचाहे खर्चे भी आते हैं लेकिन जब तक बहुत जरूरी न हो, बचत के पैसे खर्च करने से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

4. पैसों से जुड़े रोडमैप बनाएं

बिना सोचे-समझे बचत या खर्च करने की बजाय शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म के फाइनेंशियल गोल तय करें। इससे आपको एक रोडमैप मिल जाएगा और आसानी से लक्ष्य पा सकेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

5. खर्च करने की आदत को समझें

एक्स्ट्रा पैसे बचाने शॉपिंग और खर्च की आदत को समझें। क्या, कहां और कैसे खर्च कर रहें, उसका अंदाजा लगाएं। कुछ महीनों के बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री चेक कर बचत करें।

Image credits: Getty
Hindi

6. खर्च कैसे होगा कम समझें

जहां से हो सके खर्चे कम कर बचत करें। गैर-जरूरी मेंबरशिप, चीजों को लेने से बचें। खर्च की आदतों के प्रति हमेशा अलर्ट रहें। इससे खर्च करने की जरूरत पर ब्रेक लगाने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

7. सेविंग टारगेट सेट करें

जब भी पैसे बचाएं तो सोचें कि आप किसलिए बचत कर रहे हैं। घर खरीदने या किसी ऐसी जगह निवेश करने के लिए लॉन्ग टर्म, छोटी जरूरतों के लिए बचत के छोटे-छोटे शॉर्ट गोल बनाकर निवेश करें।

Image credits: Getty
Hindi

8. सेविंग स्कीम में निवेश करें

लाइफ इंश्योरेंस जैसी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। ऐसी आदत बनाएं, इससे हमेशा मदद मिलती है। निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है और इमरजेंसी फंड तैयार होता है।

Image credits: Getty
Hindi

9. बचत करने में फैमिली की मदद लें

पैसे बचाने के लिए सबसे अच्छी स्ट्रैटजी में से एक है इसमें फैमिली मेंबर्स को शामिल करना। कॉम्पिटीशन करवा सकते हैं कि हर महीने कौन कितना और ज्यादा बचत कर सकते हैं।

Image Credits: Freepik