आसानी से लोन लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर बेहद जरूरी है। 1 महीने में सिबिल स्कोर बढ़ा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं। हालांकि, कुछ बातों से समय के साथ क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं।
बकाए क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान तुरंत कर दें। अपने सभी बिल को समय पर भरकर क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड बिल, लोन की EMI या कोई और बिल अगर समय पर नहीं भरे जाए और उनका भुगतान देरी से किया जाए तो क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ सकता है।
तेजी से क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी क्रेडिट लिमिट का जितना हो सके उतना कम उपयोग करें। ज्यादा क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल सिबिल स्कोर बिगाड़ सकता है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रेडिट लिमिट का 30 प्रतिशत इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। इससे सिबिल स्कोर बेहतर बना रहता है।
सिबिल स्कोर सुधारने के लिए नया क्रेडिट खाता ओपन करने से बचें, क्योंकि नए क्रेडिट जैसे कोई लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का निगेटिव असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आप नया लोन, क्रेडिट कार्ड या कोई क्रेडिट खाता ओपन करते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट निकालता है, जिससे सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए बकाए कर्ज को तुरंत चुका दें। ऐसा करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है। यह बताता है कि आप अपने लोन समय पर चुकाते हैं।