Business News

Byju's​​​​​​​ वाले रवींद्रन पर 190 Cr का कर्ज, जानें किससे कितनी उधारी

Image credits: X Twitter

बर्बादी की कगार पर Byju's

एडटेक कंपनी बायजू के हालात बुरे हो चुके हैं। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के सामने विक्रेताओं के दावे 190 करोड़ तक हो गए हैं।

Image credits: Getty

बायजू को नहीं मिल पाए राइट इश्यू

बायजू के लिए बढ़ते दावे उस वक्त आ रहे हैं, जब निवेशकों से विवाद की वजह से कंपनी को राइट इश्यू से जुटाए 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर नहीं मिल पाए है।

Image credits: Getty

ओप्पो से 1 करोड़ की उधारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू पर जितनी उधारी है, उसमें हालिया हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओप्पो ने 1 करोड़ रुपए का दावा किया है। अभी दोनों ने NCLT के सवालों के जवाब भी नहीं दिए हैं

Image credits: Getty

बायजू पर BCCI की उधारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बायजू के सभी लेनदारों में सबसे बड़ा दावा 158.9 करोड़ का किया है।

Image credits: Getty

इन कंपनियों की भी देनदारी

Byju पर कॉजेंट ई-सर्विसेज ने 6.7 करोड़ और टेलीपरफॉर्मेंस बिजनेस सर्विसेज ने भी 5 करोड़ बकाये का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी दावे विवादित होने से बकाया कम भी हो सकता है।

Image credits: Getty

2011 में बना था बायजू

बायजू को रविंद्रन ने साल 2011 में बनाया था। कोरोना के दौरान स्टार्टअप बहुत तेजी बढ़ा। 2022 में 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन भी हासिल की लेकिन फिर कंपनी के बुरे दिन शुरू हो गए।

Image credits: Getty

हजारों कर्मचारियों की छंटनी

पिछले 1 साल में Byju’s ने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बचे कर्मचारियों को भी कंपनी जैसे-तैजे मुस्किल से सैलरी दे पा रही है।

Image credits: Getty

बायजू का नेट लॉस कितना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू देश की सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। इसका नेट लॉस करीब 1 अरब डॉलर बताया जा रहा है।

Image credits: Getty