Business News

राम कृपा से भर गया यूपी सरकार का खजाना, मंथली कलेक्शन 12,290 Cr

Image credits: adobe stock

रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन

पिछले महीने अप्रैल 2024 में देश में रिकॉर्ड GST कलेक्शन आया है, जो कि 2.10 लाख करोड़ रुपए है। यूपी 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करते हुए तमिलनाडु से आगे निकल गया है।

Image credits: Social media

GST कलेक्शन में यूपी चौथे नंबर पर

अप्रैल में उत्तर प्रदेश में 12,290 करोड़ GST आई है, जो महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के बाद चौथा सबसे ज्यादा कलेक्शन है।

Image credits: Getty

राम मंदिर का अहम योगदान

यूपी में GST कलेक्शन बढ़ने में अयोध्या राम मंदिर अहम है, जहां जनवरी में उद्घाटन के बाद से राज्य में पर्यटन बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स जीएसटी रेवेन्यू में इसका बड़ा योगदान मान रहे हैं।

Image credits: Social media

यूपी जीएसटी कलेक्शन बढ़ने का कारण

राम मंदिर के अलावा यूपी में टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए किए गए काम और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च की वजह से यूपी में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।

Image credits: Social media

1 साल पहले यूपी का कलेक्शन

अप्रैल में सबसे ज्यादा फैक्ट्री वाला राज्य तमिलनाडु 5वें नंबर पर चला गया है। 1 साल पहले अप्रैल 2023 में तमिलनाडु का जीएसटी कलेक्शन 11,559 करोड़ और यूपी का 10,320 करोड़ था।

Image credits: freepik

राम मंदिर बनने से पर्यटन बढ़ा

अयोध्या रामलला के दर्शन करने बड़ी संख्या में पर्यटक यूपी आ रहे हैं। यूपी में घरेलू और विदेशी पर्यटकों का कुल सालाना खर्च 2025 के आखिरी में 4 लाख करोड़ रुपए पार करने की उम्मीद है।

Image credits: X Twitter

राम मंदिर से बढ़ा रेवेन्यू

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में PWD में इनडायरेक्ट टैक्स पार्टनर प्रतीक जैन ने बताया कि 'राम मंदिर से आसपास धार्मिक यात्राएं बढ़ी हैं। होटल-ट्रैवल का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है।'

Image credits: social media