Hindi

होम लोन लेकर रहना है टेंशन फ्री, तो करवाएं इंश्योरेंस, जानिए फायदे

Hindi

होम लोन इंश्‍योरेंस क्या है

यह होम लोन का प्रोटेक्शन प्लान होता है, जो हर बैंक ऑफर करते हैं। अगर होम लोन लेने के बाद लोन लेने वाली की मौत हो जाए तो इस इंश्‍योरेंस प्‍लान के तहत बकाया रकम भर दी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

होम लोन इंश्‍योरेंस के क्या फायदे

होम लोन इंश्योरेंस लेने के बाद उधारकर्ता की मौत होने पर परिवार पर लोन का बोझ नहीं आता है। लोन डिफॉल्ट की चिंता नहीं रहती है, इंश्योरेंस कंपनी पर उसे चुकाने की जिम्मेदारी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या बैंक प्रॉपर्टी ले सकता है

अगर होम लोन का इंश्योरेंस कराया है और बीच में मौत हो जाती है तो होम लोन देने वाला बैंक उस घर या प्रॉपर्टी को नहीं ले सकता है, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी बचे पैसे की भरपाई करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या होम लोन इंश्योरेंस अनिवार्य है

होम लोन इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है लेकिन एक्सपर्ट्स इसे जरूरी मानते हैं। परिवार की सुरक्षा और उनकी फाइनेंशियली मजबूती के लिए होम लोन इंश्योरेंस करवाने की सलाह देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

होम लोन इंश्योरेंस कहां से मिलता है

लोन लेने वाले बैंक से होम लोन इंश्योरेंस करवा सकते हैं। आजकल कई बैंक लोन की राशि के साथ ही इंश्योरेंस भी जोड़कर देते हैं लेकिन आप इस बीमा को कराएंगे या नहीं, फैसला आपका होता है।

Image credits: Getty
Hindi

होम लोन इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना

होम लोन इंश्योरेंस एक साथ या EMI में जमा कर सकते हैं। इसका कुल प्रीमियम लोन का 2-3% होता है। होम लोन की EMI के साथ इंश्योरेंस की किस्त भी मंथली कट जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

होम लोन इंश्योरेंस का पैसा कब नहीं मिलेगा

अगर आप होम लोन किसी और के नाम शिफ्ट कर देते हैं या समय से पहले बंद कर देते हैं तो इंश्योरेंस कवर भी खत्म हो जाता है। इस कंडीशन में आपको इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लोन दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने पर

अगर लोन दूसरे बैंक में ट्रांसफर या प्री-पेमेंट या रिस्ट्रक्चर करवा रहे हैं तो होम लोन इंश्योरेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुसाइड करने पर भी इस इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा।

Image Credits: Getty