बिना तामझाम होगा हर सरकारी काम, अगर फोन में हैं 7 Apps
Business News May 04 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
1. MY Gov App
इस ऐप से आप सीधे सरकार से जुड़ सकते हैं। किसी भी मंत्री, विभाग या संस्थान को उससे जुड़ा कोई आइडिया या सुझाव दे सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Umang India App
फोन में इस ऐप को रहने से केंद्र और राज्य सरकार की कई सेवाएं आसानी से मिल जाती हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं प़ड़ती है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. DigiLocker App
इस ऐप को वर्चुअल लॉकर भी कहा जाता है। इसमें आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सकते हैं। इससे आपको ज्यादा आईडी या दस्तावेज लेकर चलने की जरूरत नहीं होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. BHIM App
भीम ऐप सरकारी पेमेंट ऐप है। जिससे सिक्योर और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह फोन पे-गूगल पे ऐप की तरह की काम करता है। हालांकि, इसमें सिक्योरिटी ज्यादा होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
5. M-Aadhaar App
अगर फोन में एम-आधार ऐप है तो हर जगह आधार कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कहीं भी और कभी भी इस ऐप से आधार को डिजिटली एक्सेस कर सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
6. M-Passport Seva App
पासपोर्ट के लिए यह ऐप काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे पासपोर्ट अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और अपॉइमेंट्स आसानी से शेड्यूल कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
7. GST Rate Finder App
इस ऐप को फोन में रखने का बड़ा फायदा है। इससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि जो सामान या फूड्स आप खरीद रहे हैं, उस पर जो टैक्स लिया जा रहा है, वह सही लिया जा रहा है या ज्यादा।