Business News

शादी बाद आधार कार्ड में कैसे चेंज करवाएं वाइफ का सरनेम? जानें प्रॉसेस

Image credits: freepik

ऑनलाइन प्रॉसेस

शादी के बाद आधार कार्ड पर सरनेम ऑनलाइन बदलने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। साइन इन करने के बाद Name change का ऑप्शन चुने और सरनेम बदलें।

Image credits: Getty

ऑफलाइन प्रक्रिया

अपने घर के पास आधार नामांकन या अपडेट केंद्र पर जाकर आधार सुधार फॉर्म भरें। मैरिज सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेज देकर फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक और दस्तावेज स्कैन करवाकर नाम चेंज करें।

Image credits: Social media

कहां मिलेगा आधार अपडेट फॉर्म

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधार नामांकन और अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें। अब इस फॉर्म को भरकर फीस के साथ आधार सेवा केंद्र पर जमा कर दें।

Image credits: Social media

आधार में सरनेम कितने दिन में बदलेगा

फॉर्म भरने के के बाद आधार कार्ड में सरनेम बदलने में 90 दिन यानी 3 महीने का वक्त लग सकता है। फॉर्म जमा करते समय अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा, जिससे स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Image credits: Social media

आधार में सरनेम बदलने जरूरी डॉक्यूमेंट्स

मैरिज सर्टिफिकेट,आईडी प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट या वोटर आईडी या यूटिलिटी बिल, ड्राइवर लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड सर्विस आईडी कार्ड या NREGA का जॉब कार्ड।

Image credits: Social media

आधार कार्ड में सरनेम बदलने की प्रॉसेस

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर 'अपडेट आधार' ऑप्शन पर जाएं। अपना UID नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड डालें। मोबाइल नंबर आई OTP डालकर लॉगिन करें।

Image credits: Social media

आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus पर जाकर URN और कैप्चा भरें। नई विंडो में एप्लीकेशन स्टेटस देखेगा। अपडेट पूरा होने पर 'आधार जनरेट किया गया' वाला विंडो पॉप-अप दिखेगा।

Image credits: Freepik