Hindi

बदल गई नौकरी तो टेंशन ना लें, जानें PF खाते को घर बैठे कैसे करें Merge

Hindi

अक्सर नौकरी बदलने पर आती है PF खातों को मर्ज करने की दिक्कत

प्राइवेट जॉब करने वाले अक्सर बेहतर ऑप्शन मिलने पर नौकरी बदल देते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत आती है दो पीएफ खातों को मर्ज करने की।

Image credits: Social media
Hindi

कैसे दो PF अकाउंट आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं Merge

आप घर बैठे EPFO की वेबसाइट पर जाकर दो PF अकाउंट को मर्ज कर सकते हैं। EPF अकाउंट मर्ज होने के बाद पूरा पैसा आपके एक ही अकाउंट में दिखने लगेगा। जानते हैं पूरी प्रॉसेस।

Image credits: Social media
Hindi

स्टेप 1

सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपको यहां सर्विसेज वाले ऑप्शन पर जाकर For Employees को सिलेक्ट करना है।

Image credits: Social media
Hindi

स्टेप 2

अब सबसे नीचे One Employee One EPF Account पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना होगा।

Image credits: Social media
Hindi

स्टेप 3

इसके बाद आपको Online Services के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां क्लिक करने के बाद दूसरे नंबर पर one member-one epf account (transfer request) का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

Image credits: Social media
Hindi

स्टेप 4

अब EPF अकाउंट मर्ज करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा। यहां पुराने अकाउंट, नए अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए पुराने या नए एम्प्लॉयर से अटेस्टेड कराना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 5

अब अपना पुराना मेंबर ID, पुराना PF अकाउंट नंबर और पुराना UAN डालें और फिर Get Details पर क्लिक करें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 6

कम्प्लीट डिटेल भरने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर Authentication के लिए एक OTP आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप 7

जब आप OTP डालेंगे तो आपकी अकाउंट मर्ज की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगाी। वेरिफिकेशन होते ही आपका अकाउंट ऑटोमेटिक मर्ज हो जाएगा।

Image Credits: freepik