नौकरी करने वालों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कुछ शर्तों के साथ 50,000 रुपए के बोनस देने की बात कही है।
EPFO व्यवस्थित रिटायरमेंट सेविंग स्कीम देता है। इसके कुछ नियम हैं। इन नियमों में एक लॉयलिटी कम लाइफ बेनिफिट्स भी है। इसमें कर्मचारी को शर्तों के साथ 50 हजार का बोनस मिलता है।
पीएफ खाताधारक अगर नौकरी बदलते हैं तो उन्हें EPF खाते में योगदान जारी रखना चाहिए। इसे लगातार 20 साल तक करने से लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट्स पाने का मौका होता है।
CBDT ने खाताधारकों को लॉयल्टी कम लाइफ देने की बात कही थी। इसके बाद केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई थी। अब 20 साल से ज्यादा पीएफ अकाउंट में योगदान से 50 हजार का एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा
लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट्स के तहत 5,000 रुपए तक की सैलरी पर 30,000 रुपए का लाभ। 5,001 से 10,000 रुपए तक की सैलरी पर 40,000 रुपए और इससे ज्यादा पर 50 हजार का लाभ मिलेगा।
ईपीएफओ के कस्टमर्स अगर इसका फायदा उठाना है तो लगातार नौकरी बदलते रहने के बावजूद ईपीएफ खाते में पैसा जमा करते रहना है। इसके लिए अपने पुरानी और नई कंपनी को जानकारी देनी होगी।