Hindi

टॉप अप Home Loan के 10 जबरदस्त फायदे, जानें कब पड़ती है इसकी जरूरत

Hindi

1.

टॉप-अप होम लोन (Top Up Home Loan) से कस्टमर अपने मौजूदा लोन अमाउंट के अलावा और भी लोन यानी कर्ज ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2.

टॉप अप लोन पर कस्टमर को मौजूदा बैंक से अच्छी डील मिल जाती है। इससे लोन का कुल खर्चा भी कम हो जाता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

3.

टॉप अप होम लोन पहले से चल रहे कर्ज को मैनेज करने का अफोर्डेबल सॉल्यूशन है।

Image credits: Freepik
Hindi

4.

अगर आप लोन भरने का समय कम चुनते हैं तो टॉप-अप होम लोन्स काफी फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5.

टॉप-अप होम लोन की अवधि अलग-अलग हर बैंक में अलग होती है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30 साल तक की अवधि के लिए टॉप-अप होम लोन ऑफर करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

6.

टॉप अप होम लोन पर ब्याज रेगुलर होम लोन की रेट्स से थोड़ा ज्यादा होता है। हालांकि, यह कस्टमर की प्रोफाइल पर डिपेंड करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7.

होम लोन और टॉप-अप होम लोन के ब्याज दर के बीच का अंतर आमतौर पर 1 से लेकर 2 प्रतिशत का ही होता है।

Image credits: stockphoto
Hindi

8.

अगर कस्टमर बिना EMI मिस किए 12 महीने तक होम लोन चुकाता है तो वह होम लोन पर टॉप-अप लेने के लिए एलिजिबल हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

9.

बैंक सेंक्शन होने वाली रकम रेगुलर होम लोन में पेमेंट की गई मंथली इन्स्टॉलमेंट पर निर्भर करती है। इससे पर्सनल लोन के लिए अलग से अप्लाई नहीं करना पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

10.

कई बार होम लोन के अलावा कुछ एक्स्ट्रा खर्चे आ जाते हैं, जिन्हें पूरा करने में टॉप अप होम लोन मदद कर सकता है।

Image credits: freepik

सावन के दूसरे सोमवार पर सोना सस्ता, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

Gold: देखते-देखते 6000 रुपए हुआ कम, क्या अभी और सस्ता होगा सोना

ITR भरने के बाद भी नहीं आया रिफंड, कहीं आपसे तो नहीं हुई ये 1 चूक

मोटी कमाई के लिए कस लें कमर, इस हफ्ते आ रहे 6 IPO..11 की लिस्टिंग भी