Hindi

ITR भरने के बाद भी नहीं आया रिफंड, कहीं आपसे तो नहीं हुई ये 1 चूक

Hindi

ITR भरते समय की ये गलती तो अटक जाएगा रिफंड

ITR भरते समय आपने अगर एक छोटी-सी गलती कर दी तो आपका रिफंड भी अटक जाएगा। ऐसे में रिटर्न भरते समय बेहद बारीकी-सी इस बात का ख्याल जरूर रखें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Bank खाता PAN कार्ड से लिंक होना जरूरी

Income Tax विभाग के मुताबिक, रिफंड पाने के लिए आपका बैंक खाता पैन कार्ड से लिंक होना जरूरी है। इसके साथ ही उसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर वेरिफाई करवाना भी जरूरी होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ITR भरने से पहले जरूर चेक कर लें ये एक चीज

ITR भरने से पहले ये जरूर देख लें कि PAN बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं। साथ ही ये भी इंश्योर करें कि बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल, IT पोर्टल पर दिए नंबर से मैच कर रहा है या नहीं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ITR के लिए बैंक खाता कैसे जोड़ें और प्री-वैलिडेट करें

सबसे पहले अपने PAN कार्ड या Aadhaar कार्ड से ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब Add Bank Account पर क्लिक करें

अब My Bank Accounts पेज पर जाएं और 'Add Bank Account' पर क्लिक करें। इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप और होल्डर टाइप चुनें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बैंक का IFSC कोड डालते ही ब्रांच ऑटोमैटिक आ जाएगी

इसके बाद बैंक का IFSC कोड डालें। IFSC कोड डालते ही बैंक का नाम और ब्रांच ऑटोमैटिक आ जाएगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब वैलिडेट पर क्लिक करें

अगर आपका बैंक ई-फाइलिंग से जुड़ा है तो मोबाइल नंबर और ईमेल ID आपके ई-फाइलिंग प्रोफाइल से ऑटोमैटिक आ जाएगा। अब 'Validate' पर क्लिक करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

वैलिडेशन प्रॉसेस पूरी होते ही स्टेटस अपडेट हो जाएगा

इसके बाद प्री-वैलिडेशन प्रॉसेस ऑटोमैटिक पूरी हो जाएगी। आपकी बैंकिंग डिटेल्स और रिक्वेस्ट बैंक को भेज दी जाएगी। 24 घंटे में वेबसाइट पर वैलिडेशन स्टेटस अपडेट हो जाएगा।

Image Credits: iSTOCK