Hindi

खरीदकर रख लें बैटरी वाला ये स्टॉक, 3 महीने में ही बदल देगा किस्मत !

Hindi

EMPS 2024

EV को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम (EMPS 2024) सितंबर तक बढ़ा दिया है। जिसका सीधा असर इनसे जुड़ी कंपनियों के शेयर पर पड़ सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

बैटरी बनाने वाली कंपनी के शेयर पर असर

सरकार के इस फैसले के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने बैटरी बनाने वाली कंपनी Amara Raja Energy & Mobility के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी से उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct की रिपोर्ट में बताया है कि अमारा राजा ने हाल में हेल्दी रिट्रेसमेंट देखा है। 50 दिन के EMA पर सपोर्ट लेकर रिबाउंडिंग की है,जो इसे लेकर उम्मीद बढ़ा रहा है

Image credits: Freepik
Hindi

Amara Raja में क्यों करें निवेश

रिपोर्ट् के मुताबिक, अभी इसमें फ्रेश एंट्री का चांस है। जून 2022 के बाद स्टॉक में 20% से ज्यादा करेक्शन नहीं हुआ है। अभी भी इसकी लय बरकरार है, जो इसकी मजबूती भी है।

Image credits: Getty
Hindi

Amara Raja Share Price

अमारा राजा शेयर शुक्रवार, 26 जुलाई को 7.30% की तेजी के साथ 1,680.15 रुपए पर बंद हुआ। एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी तक उछल चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

अमारा राजा शेयर परफॉर्मेंस

पिछले 6 महीने में ये शेयर 107% बढ़ा है। एक साल में शेयर 165% और दो साल में 260% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

Amara Raja Share Price Target

ICICI डाटरेक्ट ने इस शेयर में तीन महीने के लिए निवेश करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,796 रुपए दिया है। स्टॉप लॉस 1,448 रुपए और बाइंग रेंज 1,540-1,580 रुपए रखा है।

Image credits: Freepik
Hindi

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का काम

ये ग्रुप इंडस्ट्रियल बैटरी, बैटरी कंपोनेंट, ऑटो कंपोनेंट, पावर प्रोजेक्ट्स, फूड एंड ब्रेवरेज, हेल्थकेयर और डेटा सेंटर्स जैसे कई तरह के बिजनेस में काम कर रही है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

69 हजार से भी नीचे आया सोना, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

Gold Rate: 6700 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या यही है खरीदने का सही मौका

पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें Top 10

खूब कमाई कराएगा Tata का यह शेयर, 1 साल में दे चुका है 100% रिटर्न