टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में शुक्रवार, 26 जुलाई को जबरदस्त तेजी रही। कारोबारी सेशन में यह स्टॉक 5.11% से ज्यादा उछला। जिससे उसका आउटलुक दमदार नजर आ रहा है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस पावर सेक्टर के अलग-अलग सेगमेंट में एक्सपेंशन पर है। इससे शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर शेयर का टारगेट प्राइस 510 रुपए रखा है। 25 जुलाई, 2024 को शेयर 423 रुपए पर था। 26 जुलाई, 2024 को 445 रुपए पर बंद हुआ है।
पिछले एक साल में इस शेयर ने 100% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अब तक 33% से ज्यादा तेजी आ चुकी है। 6 महीने में शेयर में 20% से ज्यादा का उछाल आया है।
यूबीएस के मुताबिक, टाटा का थर्मल जेनरेशन बिजनेस स्टेबलाइज है। क्लाइमेट-स्टोरेज के आधार पर एक्सपेंशन के शानदार मौके हैं। रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में भी खूब अवसर हैं।
टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (TPSSL) ने हाल ही में रूफटॉप सौर पैनल और EV चार्जिंग स्टेशन को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के साथ एग्रीमेंट किए हैं।
TPSSL ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह एग्रीमेंट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टाटा पावर सोलर सौर और EV चार्जिंग स्टेशन फंडिंग के लिए BOI से साझेदारी करने वाली पहली सौर कंपनी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।