टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में शुक्रवार, 26 जुलाई को जबरदस्त तेजी रही। कारोबारी सेशन में यह स्टॉक 5.11% से ज्यादा उछला। जिससे उसका आउटलुक दमदार नजर आ रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
टाटा पावर पर BUY रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस पावर सेक्टर के अलग-अलग सेगमेंट में एक्सपेंशन पर है। इससे शेयर शानदार रिटर्न दे सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
Tata Power Share Price Target
ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर शेयर का टारगेट प्राइस 510 रुपए रखा है। 25 जुलाई, 2024 को शेयर 423 रुपए पर था। 26 जुलाई, 2024 को 445 रुपए पर बंद हुआ है।
Image credits: freepik
Hindi
टाटा पावर शेयर का 1 साल का रिटर्न
पिछले एक साल में इस शेयर ने 100% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अब तक 33% से ज्यादा तेजी आ चुकी है। 6 महीने में शेयर में 20% से ज्यादा का उछाल आया है।
Image credits: freepik
Hindi
टाटा पावर को लेकर क्यों है उम्मीद
यूबीएस के मुताबिक, टाटा का थर्मल जेनरेशन बिजनेस स्टेबलाइज है। क्लाइमेट-स्टोरेज के आधार पर एक्सपेंशन के शानदार मौके हैं। रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में भी खूब अवसर हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
सोलर पैनल, EV स्टेशन को लेकर डील
टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (TPSSL) ने हाल ही में रूफटॉप सौर पैनल और EV चार्जिंग स्टेशन को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के साथ एग्रीमेंट किए हैं।
Image credits: freepik
Hindi
BOI-Tata एग्रीमेंट क्यों महत्वपूर्ण
TPSSL ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह एग्रीमेंट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि टाटा पावर सोलर सौर और EV चार्जिंग स्टेशन फंडिंग के लिए BOI से साझेदारी करने वाली पहली सौर कंपनी है।
Image credits: Social media
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।